‘राजपूत’
हिंदुस्तान का वो शक्तिशाली वंश जिसने लंबे समय तक देश पर राज किया. 7वीं से लेकर 12वीं शताब्दी के युग को ‘राजपूत युग’ भी कहा गया है. इतिहासकाल में इस वंश ने हमें कई शक्तिशाली योद्धा और राजा दिये हैं. इतिहास के पन्नों में राजपूतों के मान-सम्मान और बहादुरी के क़िस्से भी दर्ज हैं. अगर आप राजस्थान जैसे राज्यों में जायें, तो राजपूती चमक देखने को मिलेगी.
राजपूत वंश की सबसे अच्छी बात है कि ये कल भी अपने कर्मों से देश का नाम रौशन कर रहे थे और आज भी. चलिये इसी बात पर हिंदुस्तान के लोकप्रिय राजपूत लोगों से मिल लेते हैं.
1. रावल जैसल सिंह
महारावल जैसल सिंह जैसलमेर के एक यदुवंशी भाटी राजपूत थे. 12वीं शताब्दी के दौरान जैसल सिंह ने ही जैसलमेर की स्थापना की थी.
2. राजा रावल रतन सिंह
रतन सिंह मेवाड़ के एक बहादुर राजा थे. राजा ने चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी के दौरान अलाउद्दीन खिलजी के ख़िलाफ़ निडरता से लड़ाई लड़ी थी.
3. राव जोधा
राव जोधा मारवाड़ के राजा थे. वो एक बहादुर शासक होने के साथ-साथ जोधपुर के संस्थापक भी थे.
4. महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप हिंदुस्तान के उन वीर योद्धाओं में हैं, जिनकी कहानियां हम बचपन से पढ़ते आये हैं. महाराणा प्रताप राजपूत वंश के थे और आज हर हिंदुस्तानी को उन पर गर्व है.
5. रानी पद्मिनी
रानी पद्मावती चितौड़ के राजा रावल रत्नसिंह की रानी थीं. ऐसा कहा जाता है खिलजी के हमले के समय उन्होंने अपने सम्मान की रक्षा करते हुए, 1303 में जौहर कर लिया था.
6. मान सिंह तोमर
मान सिंह तोमर ग्वालियर के एक राजपूत तोमर शासक थे, जिन्हें 1486 के दौरान राज सिंहासन पर बैठाया गया था.
7. दुर्गादास राठौर
मेवाड़ के दुर्गादास राठौर के कारण ही मारवाड़ पर राठौड़ वंश का शासन कायम रहा.
8. महाराजा गुलाब सिंह
राजपूत वंश के महाराजा गुलाब सिंह जम्मू-कश्मीर के पहले महाराजा बने थे. अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने कभी भी राजपूतों के सम्मान पर आंच नहीं आने दी.
9. राणा सांगा
मेवाड़ के राणा सांगा ने ही इब्राहिम लोदी और बाबर के खिलाफ़ लड़ाई लड़ कर वीरता का परिचय दिया था.
10. महाराजा सर गंगा सिंह
महाराजा सर गंगा सिंह एक आधुनिक सुधारवादी दूरदर्शी थे. इसके अलावा वो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश शाही युद्ध मंत्रिमंडल के एकमात्र गैर-श्वेत सदस्य भी थे.
पॉलिटिक्स हो, क्रिकेट हो, हॉकी हो या फिर हो एक्टिंग, राजपूत लोग हर जगह सम्मान के साथ काम करना जानते हैं. इस पर सबको गर्व होना चाहिये.