ग्रीस में शनिवार को लगी भीषण आग का क़हर अभी भी जारी है. ये आग जंगल के ती अलग-अलग हिस्सों में लगी थी, जिससे शहरों पर तो ख़तरा नाच रहा है साथ ही ये आग अब ग्रीस के सबसे बड़े द्वीप इविया तक पहुंच गई है, जिसके कारण द्वीप के कई हिस्से तहस-नहस हो रहे हैं.
तटरक्षक बल की एक प्रवक्ता ने AP को बताया,
इविया के उत्तरी छोर के पास समुद्र किनारे बसा क्षेत्र पेफकी पर तटरक्षक बल के दो पोत के साथ-साथ कुल दस पोत भेज दिए गए हैं, जो ज़रूरत पड़ने पर वहां फंसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को निकालने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा उत्तरी इविया में दमकलकर्मी 7 हज़ार की आबादी वाले शहर इस्तिईया और वहां के कई गांवों को रातभर बचाने में लगे रहे, उन्होंने घने जंगलों के बीच रास्ता बनाने के लिए बुल्डोज़रों का इस्तेमाल किया. शुक्रवार रात को समुद्र किनारे बसे गांवों और द्वीपों से क़रीब 1,400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था.
ग्रीस के दक्षिणी पेलोपोनीज़ प्रायद्वीप में प्राचीन ओलंपिया, फ़ोकिडा और एथेंस के उत्तर में मध्य यूनान में भी भयानक आग लगी है. प्राचीन ओलंपिया में लगी आग प्राचीन स्थल से दूर चली गई है, लेकिन पूर्व की ओर बढ़ रही है जिससे गांवों के लिए ख़तरा बढ़ गया है. एथेंस के उत्तर में माउंट पारनिथा पर आग धीरे-धीरे भड़क रही है.
हालांकि, दमकल सेवा के प्रवक्ता ने बताया, आग को बुझाने की कोशिश में सफ़लता मिलती दिख रही है. नागरिक सुरक्षा उप मंत्री निकोस हाडालियास ने बताया कि दमकलकर्मियों को उम्मीद है कि वे जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे.
तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण बहुत तेज़ गर्म हवाएं चल रही हैं, जिससे शुक्रवार को एक दमकलकर्मी की मौत हो गई और क़रीब 20 लोगों को पिछले एक हफ़्ते में अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है. शनिवार को एथेंस में दमकल विभाग के मुख्यालय का प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने दौरा किया और दमकलकर्मी की मौत पर दुख जताया.
दक्षिणी पेलोपोनीज़ के मानी इलाक़े के एक स्थानीय अधिकारी का अनुमान है कि जंगल में लगी आग के कारण क़रीब 70 फ़ीसदी इलाक़ा नष्ट हो चुका है.
तस्वीरों में देख लीजिए इस भीषण आग ने कितना कुछ तबाहा कर दिया है:
जल्द ही इस आग से ग्रीस के लोगों को राहत मिले. इसके लिए हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं!