किसी गेम को खेलने का स्टाइल हर गेमर का अलग-अलग होता है. उनकी अपनी-अपनी पसंद और खेलने की रणनीति होती है. राशि के हिसाब से भी आप पता लगा सकते हैं कि कौन वीडियो गेम खेलने में माहिर है. चलिए इसी बात पर आपको एक छोटी सी पत्रिका दिए देते हैं जो बताएगी कि किस राशि वाले अच्छे गेमर्स होते हैं और कौन नहीं.
मेष
इस राशि के लोग आनंद के लिए गेम खेलते हैं. ये गेम की बारीक से बारीक जानकारी एकत्र कर उसे आराम से खेलना पसंद करते हैं, लाइक प्रो.
वृषभ
ये लोग वीडियो गेम जीतने के लिए ही खेलते हैं. ये बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं जो किसी भी गेम को टॉप करने के लिए आगे बढ़ते हैं.
मिथुन
इस ज़ोडिएक साइन वाले लोग सारे गेम खेलना पसंद करते हैं वो भी एक ही समय पर. इनमें से अधिकतर लोग सोचते हैं काश वो दो होते तो एक साथ दो गेम खेल पाते.
कर्क
कर्क राशि वाले किसी भी गेम की पेचीदगियों को आसानी से समझ लेते हैं, ताकि वो गेम को जीतने की जुगत लगा सकें. ये भी जीतने के लिए ही खेलते हैं.
सिंह
इन्हें भी जीतना पसंद होता है मगर साथ में वो अपनी जीत को सार्वजनिक यानी उसका प्रदर्शन भी करना पसंद करते हैं. वो चाहते हैं कि जैसे उन्होंने गेम को जीता है वो सभी लोग देखें. इसलिए सोशल मीडिया उसे शेयर करते हैं.
कन्या
इस राशि के गेमर खेलने में माहिर होते हैं. वो हर गेम को जीतने की कोशिश करते हैं. इसलिए कभी ये मत सोचना कि वो आपकी साइड लेंगे या मदद करेंगे.
तुला
तुला राशि वाले कभी तो गेम में हाई स्कोर कर जाते हैं तो कभी नौसिखिये साबित होते हैं. लेकिन इन्हें शांति से अपना गेम खेलना पसंद होता है. कभी इन्हें हल्के में लेने की मत सोचना.
वृश्चिक
ये लोग उग्र स्वभाव के होते हैं लेकिन किसी भी गेम में इन्हें कम मत आंकना. ये किसी भी गेम को समझ उसमें जीत हासिल करने के लिए जी जान लगा देते हैं.
धनु
ये लोग हमेशा किसी नए गेम की तलाश में रहते हैं. इन्हें अलग-अलग गेम्स खेलना पसंद होता है. भले ही ये किसी गेम में कम ध्यान लगाएं, लेकिन वक़्त आने पर ये आपके हाई स्कोर को बीट कर सकते हैं.
मकर
इन्हें रणनीति और तर्क से भरे गेम्स पसंद होते हैं. ये गेम के नियमों को समझ दूसरों को भी उसे समझाने में पारंगत होते हैं. ऐसे में किसी भी गेम में इनसे कड़ी टक्कर मिलना तय है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले अच्छे टीम प्लेयर होते हैं. ये टीम की मदद कर उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं. इसलिए टीम वाले गेम्स में इन्हें साथ रखना फ़ायदेमंद होगा.
मीन
किसी भी गेम के दौरान सही और सटीक निर्णय लेते हैं मीन राशि वाले. ये भले ही गेम को समझने में थोड़ा समय लगाएं, लेकिन ये सही निर्णय लेकर गेम को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहते हैं.
अपने गेमर दोस्त से इसे ज़रूर शेयर करना.