‘सिविल सेवा परीक्षा’ भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. हिन्दुस्तान के हर एक बच्चे का सपना होता है IAS की परीक्षा पास करना, लेकिन ये सपना किसी-किसी का ही पूरा हो पाता है. IAS की परीक्षा ही नहीं, इसके ‘पर्सनालिटी टेस्ट’ में भी प्रश्नों की प्रकृति ऐसी होती है कि कैंडिडेट्स गच्चा खा जाते हैं. आज हम आपके लिए IAS परीक्षा के ‘पर्सनालिटी टेस्ट’ में पूछे गए कुछ ऐसे ही अजीबो-ग़रीब सवाल लेकर आए हैं जो आपके दिमाग़ की बत्ती जला देंगे.

chromeias

तो चलिए अपने दिमाग़ का सर्किट दौड़ाइये और झट से इन 15 सवालों का सही जवाब दीजिये-

1. अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?

उम्मीदवार ने जवाब दिया: सर मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा.  

2- आदर्श और अनुपम (जुड़वां) मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में मनाते हैं ये कैसे संभव है?

उम्मीदवार ने जवाब दिया: मई उस जगह का नाम है जहां वो दोनों पैदा हुए.  

3- आप एक कच्चे अंडे को कॉन्क्रीट की फ़र्श पर कैसे गिराएंगे कि वो टूटे नहीं? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: कॉन्क्रीट का फर्श बेहद मज़बूत होता है वो नहीं टूटेगा. 

4- अगर 2 कंपनी है और 3 भीड़ है तो 4 और 5 क्या होंगे? 

 उम्मीदवार ने जवाब दिया: 9 होंगे 

5- एक बिल्ली के 3 बच्चे थे: जनवरी, मार्च और मई. What was the mother’s name? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: मां का नाम ‘What’ था. 

7- मोर अंडे नहीं देते हैं. फिर वो बच्चे कैसे पैदा करते हैं? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: क्योंकि अंडे मोरनी देती है.  

8- जेम्स बॉन्ड को बिना पैराशूट के हवाई जहाज से बाहर धकेल दिया फिर भी वो बच गया, कैसे ? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: क्योंकि विमान रनवे पर खड़ा था.

9- एक आदमी बिना नींद के 8 दिन कैसे रह सकता है? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: रात में सो कर. 

10- नाग पंचमी का ऑपोज़िट क्या होगा बताइये? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: नाग डिड नॉट पंच मी.  

11- यदि आपके एक हाथ में 3 सेब और 4 संतरे हैं और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: बहुत बड़े हाथ. 

12- क्या आप 3 Consecutive Days के नाम बता सकते हैं Wednesday, Friday, or Sunday शब्द का प्रयोग किए बिना?  

उम्मीदवार ने जवाब दिया: Yesterday, Today And Tomorrow. 

13- अगर एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लगाते हैं, तो इसे बनाने में 4 आदमी को कितना समय लगेगा? 

उम्मीदवार ने जवाब दिया: क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है.

14- केवल एक पंक्ति का प्रयोग करके क्या आप इस समीकरण को सही बना सकते हैं? 5 + 5 + 5 = 550  

उम्मीदवार ने जवाब दिया: पहले 5 के बाद जो + है उस पर एक झुकी हुई रेखा खींचने पर ये 4 बन जाएगा. इस तरह से ये 545 + 5 = 550 हो जायेगा.

15- एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई जाती है. जेल में उसे 3 कमरों में से एक का चयन करने का कहा जाता है. पहले कमरे में भयंकर आग जल रही है, दूसरा कमरा बंदूक थामे खूंखार हत्यारों से भरा है, जबकि तीसरा कमरा उन शेरों से भरा है जो 3 साल से भूखे हैं. कौन सा कमरा उसके लिए सबसे सुरक्षित है?  

उम्मीदवार ने जवाब दिया: तीसरा कमरा, क्योंकि 3 साल से बिना कुछ खाए शेर मर चुके होंगे.

अब आप ही बताईये मज़ा आया या दिमाग़ खराब हुआ.