7वीं और 8वीं शताब्दी के दौरान भारत में एक नए राजवंश का उदय हुआ था. इन्हें राजपूत(Rajput) कहा जाता था. ये क्षत्रिय वर्ग के लोग थे जिन्होंने राजस्थान और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों पर राज किया था. राजपूत सामंतवाद और शिष्टता के प्रतीक थे. राजपूत संस्कृत के शब्द राजपुत्र से निकला है जिसका अर्थ होता है राजा के पुत्र.

वास्तव में हिन्दू योद्धा वर्ग के ये लोग बहुत शक्तिशाली और ओजस्वी थे. इन्होंने छोटे-छोटे राजवंशों में बंटकर देश के कई हिस्सों पर राज किया था. इनका ड्रेसिंग स्टाइल भी ग़ज़ब का था.


आइए आज जानते हैं कि राजपूत वंश के लोग किस प्रकार के कपड़े पहनते थे.

राजपूत पुरुषों की पोशाक 

1. अंगरखी

पुराने ज़माने के राजपूत अंगरखी बहुत पहनते थे.

shopify

ये भी पढ़ें: 11 तस्वीरों में है 18वीं से 20वीं सदी तक के निज़ामों का पहनावा, पहनते थे एक से बढ़कर एक कपड़े

2. जामा और शेरवानी

कुछ राजपूतों को जामा और शेरवानी के साथ चूड़ीदार पायजामा भी पहनना पसंद था.

utsavpedia

ये भी पढ़ें: मुग़लकाल की वो 8 स्टाइलिश पोशाकें जो आज भी भारतीयों की पहली पसंद हैं

3. चोगा

चोगा एक बंद गले की पोशाक थी, जो फ़ुलस्लीव की होती थी और उसमें गले पर कढ़ाई होती थी. 

pinimg

4. तिलंगी

राजपूत लोग धोती भी पहनते थे. पर इसे वो अलग ही स्टाइल में पहनते थे, जिसे तिलंगी कहा जाता था. 

5. पगड़ी

इन्हें पगड़ी पहनने का भी शौक़ था. इसे नया रंग देने के लिए ये इस पर ख़ास तरह का कपड़ा लगाते थे जिसे लपेटा कहा जाता था.

alicdn

राजपूत महिलाओं की पोशाक 

6. पुठिया और सलवार

जवान महिलाएं पुठिया और सलवार पहनती थीं.

Facebook

7. अंगिया, घाघरा और ओढ़नी

शादी में महिलाएं अंगिया और घाघरा पहनती थीं. इसके ऊपर से ख़ूबसूरत ओढ़नी डाली जाती थी. 

strandofsilk

8. कांचली और कुर्ती

शादीशुदा औरतें कांचली और कुर्ती पहनती थीं. 

amazonaws

9. इसके साथ ही राजपूत महिलाओं को ज्वेलरी पहनने का भी शौक़ था. वो पारंपरिक गहने जैसे रखड़ी, नथ, आड़ और चूड़ा पहनती थीं. 

pinimg

राजपूतों की इन ड्रेस से जुड़ी ये जानकारी आपको कैसी लगी?