कोरोनावायरस (Coronavirus) के केस हम इंसानों की ‘महा समझदारी’ की वजह से फिर से बढ़ रहे हैं. 2020 में कोविड-19 (Covid19) ने जो तांडव मचाया और इंसानों की ज़िन्दगी अस्त-व्यस्त कर दी लेकिन हम इंसान सालभर बाद भी नहीं सुधरें.
ये भी पढ़िए- Happy Holi: हर होली पर कुछ मिले न मिले, पर देसी फ़ैमिली में ये 12 बातें ज़रूर सुनने को मिलती हैं
देशभर के किसी भी क्षेत्र की तस्वीर उठाकर देख लीजिये लोग ऐसे जीवनयापन कर रहे हैं मानो कोविड-19 ऐतिहासिक घटना हो और अब सब कुछ पहले जैसा हो गया है. हालांकि ग़लती सिर्फ़ आम जनता की नहीं है, देश के नेतागण भी धड़ल्ले से कोविड-19 नियमों का पालन और उल्लंघन अपने अनुसार कर रहे हैं.
हालात को देखते हुए हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि हम कोई भी त्यौहार घर पर रहकर मनायें. दूसरों के कन्टैक्ट(Contact) में कम से कम आयें. हालांकि भारतीय और त्यौहार साथ-साथ ही चलते हैं लेकिन अभी बहुत ज़रूरी है कि हम सावधानियां बरतें.
ये कुछ तरीके थे, आप और तरीके कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.