‘प्रगति मैदान’
दिल्ली की वो जगह जहां हर रोज़ लोगों का आना-जाना लगा रहता है. प्रगित मैदान दिल्ली की उन ख़ूबसूरत और विशाल जगहों में से है, जहां अक़सर ही बड़ी-बड़ी प्रदशर्नियां होती रहती हैं. हर साल नवबंर महीने में यहां इंडिया इंटरनेशलन ट्रेड फ़ेयर का आयोजन भी किया जाता है. ट्रेड फ़ेयर के अलावा प्रगित मैदान बुक फ़ेयर के लिये भी काफ़ी मशहूर है.
वहीं अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो मैट्रो में बैठे-बैठे प्रगति मैदान पर दरवाज़े खुलने की घोषणा भी सुनते रहते होंगे. हो सकता है कि मैट्रो पर उतर गोलगप्पे खाने भी चले जाते होंं. चलो ये भी सही है. अब अगर सब कुछ इतना ही सही है, तो प्रगति मैदान की कुछ सही सी तस्वीरें भी देख लेते हैं.
सही मतलब वो तस्वीरें जब दिल्ली की इस विशाल सी जगह का निर्माण किया जा रहा था. आइये देखते हैं कि किस तरह बन कर तैयार हुआ खू़बसूरत सा प्रगति मैदान.
1. शुरुआत इसके साथ

बेहतरीन काम चालू है

3. कितनी मेहनत लगी होगी

4. बनाने वाले की दाद देनी होगी

5. वाह…

6. ऐसी चीज़ों के लिये समय और पैसा दोनों चाहिये

7. काफ़ी उम्दा

8. काम प्रगित पर है

9. मंज़िल के क़रीब जाते हुए

10. तस्वीर अच्छी है

11. दिल्ली में कितना कुछ है न देखने के लिये

12. शानदार

13. कुछ बातचीत चल रही है

14. तस्वीर कुछ अपनी सी लग रही है

15. कोरोना ख़त्म होने के बाद ही घूमने जाना

तस्वीरें देखने के बाद हर किसी का प्रगति मैदान जाने का दिल होगा, लेकिन अभी कोरोना फिर से फैल रहा है. इसलिये ज़रूरी है तो ही घर से बाहर निकलें. वैसे सच बताओ कौन-कौन प्रगति मैदान जाने की सोचने लगा था?