आजकल लोगों को जिम से कितना प्यार है न? मतलब हर गली में आपको एक न एक फ़िटनेस सेंटर या जिम मिल जाएगा. मगर क्या जिम पहले भी थे? या ये कुछ सालों में ट्रेंड हुआ है?
जिम का इतिहास आपको सीधा Victorian Era यानी 1837 से 1901 के दौर में ले जाता है. 1857 में स्टॉकहोम के एक स्कूल में स्पोर्ट्स पढ़ाने वाले Dr. Gustav Zander जिम में दिखने वाली मशीनों के पीछे का दिमाग़ हैं. ख़ैर, उस समय Zander ने कुछ ऐसी मशीनें भी बनाई जो चोट, शरीर में किसी तरह का बेढंगापन या शरीर में होने वाली रोज़मर्रा की दिक़्क़तों से भी निज़ात दिला सके.
Dr. Zander ने 1865 में अपना पहला फ़िटनेस संस्थान खोला था और 1876 में ब्रुसेल्स और फ़िलाडेल्फिया में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में अपने जिम उपकरणों का प्रदर्शन करके अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की. 1880 के दशक में डॉ. ज़ेंडर ने न्यू यॉर्क, सेंट्रल पार्क के पास अपने ऐसे ही एक फ़िटनेस संस्थान की स्थापना की थी.
इन मशीनों की फ़ोटोग्राफ़ी सन 1892 में कराई गई थी. ये तस्वीरें अब स्टॉकहोम के विज्ञान और तकनीकी राष्ट्रीय संग्रहालय में सुरक्षित हैं.
1. बाइसेप्स बनाने वाली मशीन
2. कब्ज़ या बेचैनी जैसी तक़लीफ़ों से लड़ने के लिए इस मशीन का पटयोग होता था
3. यह मशीन आप के Torso यानी धड़ का नाप लेती है
4. चेस्ट एक्सरसाइज़ मशीन
5. आपकी मांसपेशियों, कंकाल और जोड़ों के असंतुलन को यह मशीन सही करती थी
6. यह मशीन आपके Ribcage (पसली की हड्डी के चारों ओर का ढांचा जो छाती को सुरक्षा देता है) फिर से संगठित करती थी.
7. मशीन जो पेट को मज़बूत करे
8. Arm-stretching
9. हाथ, कंधे और पीठ को मज़बूत करने के लिए
10. ये पूरे शरीर के लिए है.
11. हाथ और कंधे की ताक़त और गतिशीलता बढ़ाने के लिए एक मशीन
12. शरीर के परिवर्तनों को ट्रैक करने के लिए एक क्रॉस-सेक्शनल माप उपकरण
13. पेट के निचले हिस्से को मज़बूत करने के लिए मशीन
14. पैर की मालिश करने के लिए मशीन
15. पीठ की मालिश के लिए एक मशीन
Image Source: Rare Historical Photos