भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है. इतिहास के पन्नों में अगर झांकेंगे तो भारत की अनगिनत क़िस्से, कहानियां पढ़ने को मिलेंगी. इस देश पर कई वीर राजाओं ने राज किया है तो आज़ादी की लड़ाई में यह लहू-लुहान भी हुआ है. इस ही आसमान के नीचे न जाने कितने लोग आए और कितने चले गए.
आज हम 21st सेंचुरी में रह रहे हैं. मगर देश 100 साल पहले कैसा दिखता होगा? उसकी कुछ झलक इन तस्वीरों में लाए हैं जिस में हमारे भारत का इतिहास है.
1. 1910 की इस तस्वीर में आप दिल्ली के प्रसिद्ध चांदनी चौक में एक घंटाघर (Clock-tower) देख सकते हैं. आज़ादी के बाद ये ध्वस्त हो गया था.

2. हवा महल, जयपुर, 1905

3. ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट, कलकत्ता, 1915

4. 1903 के दौरान कश्मीर की झेलम नदी को पार करना काफ़ी ख़तरनाक था.

5. आगरा के सिकंदरा में अकबर का मक़बरा
ADVERTISEMENT

6. 1903 में काशी विश्वनाथ

ये भी पढ़ें: भारत की ये दुर्लभ तस्वीरें 200 साल से भी ज़्यादा पुरानी और ख़ास हैं
7. जामा मस्ज़िद, दिल्ली, 1908

8. लोगों के मनोरंजन के लिए 1908 के दौरान जयपुर की सड़कों पर नाटक करते एक भालू को देखते लोग.

9. 1903 में यमुना नदी के तट से दिखता सुन्दर ताज महल. आज भी ताजमहल सुन्दर है लेकिन नदी सूख रही है.
ADVERTISEMENT

10. मुंबई में 1908 के दौरान शादी के बंधन में बंधने जा रहे दूल्हा और दुल्हन और आज की मराठी शादी में कितना अंतर है.

11. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के सामने 1903 में स्कूली छात्र और आज भी ऐसा ही नज़ारा. कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलती हैं.

12. दिलवाड़ा मंदिर, माउंट आबू, 1908

13. गंगा नदी के पास साधु, 1908
ADVERTISEMENT

14. महापालिका मार्ग, मुंबई, 1903

15. विश्व धरोहर स्थल Elephanta Caves, 1903

16. 1917 में गैस मास्क ड्रिल के दौरान भारतीय सैनिक

17. 1900 के दौरान का कनॉट प्लेस
ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ये 14 तस्वीरें बता रही हैं कि भारत पाकिस्तान के विभाजन के वक़्त दिल्ली में कैसा नज़ारा था
18. डल झील, 1903 में कश्मीर के महाराजा का राजकीय नावों (या जैसा की कश्मीर में शिकारा कहते हैं) का झुंड

19. दिल्ली का लौह स्तंभ, 1905

20. नालदेहरा, शिमला, 1903
