Truck Driver Son Wrote a Book In 4 Days and Made a World Record: अपने हुनर से ही इतिहास रचा जाता है. ऐसा ही कर दिखाया है बोकारो (झारखंड) के विक्की कुमार ने. जिनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं. विक्की ने मात्र 4 दिनों में 77 पन्नों की किताब लिखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. विक्की महज़ 21 वर्ष के हैं, लेकिन उनकी क़लम की ताक़त को आज पूरी दुनिया ने देख लिया. साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे तेज़ लेखक होने का ख़िताब (World’s Fastest Male Writer) मिला है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि विक्की की प्रेरणा कौन हैं और उन्होंने ये कैसे मुमकिन किया (World’s Fastest Book Writer Vicky Kumar).

ये भी पढ़ें: 2022: भारत के ये 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित करते हैं कि हमारे देश में हुनरबाज़ों की कोई कमी नहीं है

आइए बताते हैं झारखंड के रहने वाले विक्की कुमार की कहानी (Vicky Kumar Wrote a Book In 4 Days and Made a World Record)-

World’s Fastest Male Writer: बोकारो के बेरमो प्रखंड के विक्की कुमार ने अपनी किताब ‘द टॉपर हू नेवर वेंट टू कॉलेज’ (The Topper Who Never Went To College) को 4 दिनों में पूरा कर के वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Worldwide Book Of Records) में अपना नाम दर्ज कराया है. ये सिर्फ़ उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके शहर और माता-पिता के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पिता हैं ट्रक ड्राइवर

21 वर्षीय विक्की कुमार के पिता एक ट्रक ड्राइवर है. जिन्होंने अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर इस काबिल बनाया है कि वो आज इस मुकाम पर है. विक्की के पिता भरतराम सीसीएल (Bharatram CCL) में डंपर ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं. साधारण से मध्यम-वर्गीय परिवार से आने वाले विक्की के सपने बहुत बड़े थे. जिन्हें आज वो पूरा कर चुके हैं. वहीं उनकी मां एक होम मेकर हैं. विक्की हमेशा से चाहते हैं कि वो अपने स्कूल के बच्चों की इतनी अच्छी तरह ट्रेन करें कि स्कूल ख़त्म होने के बाद उन्हें संघर्ष न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: यूपी की 2.5 लाख लड़कियों को इस लड़के ने सिखाया मार्शल आर्ट्स, लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज़

रोबिन शर्मा हैं विक्की कुमार की असली इंस्पिरेशन

विक्की ने भरत सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. जिसके बाद उन्होंने आईएस ग्रुप ऑफ़ टेक्नोलॉजी (भोपाल) से 2020 में डिप्लोमा किया. 77 पन्नों और 35 चैप्टर की किताब मात्र 4 दिनों में पूरा करने वाले विक्की की असली प्रेरणा लेखक रोबिन शर्मा हैं. विक्की ने रोबिन शर्मा की सारी किताबें पढ़ी है और इसी के बाद उन्होंने लेखक बनने का निर्णय भी लिया था.

विक्की की किताब ऑनलाइन भी उपलब्ध है

World’s Fastest Male Writer Book Name: अगर आप भी विक्की की किताब पढ़ना चाहते हैं, तो ये किताब आपको अमेज़ॉन और फ्लिप्कार्ट पर मिल जायेगी. जिसका दाम सिर्फ़ 199 रुपये है.

विक्की हर बच्चे की मोटिवेशन हैं यार!