कोरोनावायरस महामारी के चलते पर्यटन उद्योग को बहुत नुकसान हुआ है. अब जब सब कुछ थोड़ा-थोड़ा ठीक होता दिख रहा है तो पूरी दुनिया अपने-अपने तरीक़े से पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रही है.
ऐसी ही एक कोशिश में महाराष्ट्र सरकार राज्य में कई सारे छोटे-छोटे फ़ेस्टिवल करने की योजना बना रही है. जो राज्य के मुख्य 6 क्षेत्रों- कोंकण, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती, और नागपुर में फैले होंगे. सरकार 20 छोटे- छोटे फ़ेस्टिवल करवाएगी. इसमें हर क्षेत्र की कला, संस्कृति, परंपरा को बखूबी दर्शाएंगे. यह कार्यक्रम फरवरी से लेकर मार्च तक चलेंगे.
राज्य सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट पर 100 लाख रुपये ख़र्च कर रही है.
देखिए, किस क्षेत्र में कौन सा फ़ेस्टिवल मनाया जाएगा.
1. नासिक: ग्रेप हार्वेस्टिंग फ़ेस्टिवल और नंदूर मध्यमेश्वर महोत्सव
2. अहमदनगर: भंडारा महोत्सव
3. धुले: लालिंग फ़ोर्ट फ़ेस्टिवल
4. पुणे: जुन्नर अंगूर महोत्सव
5. सतारा: वाई महोत्सव
ADVERTISEMENT
6. कोल्हापुर: पन्हाला महोत्सव
7. सिंधुदुर्ग: वेंगुरला महोत्सव
8. रत्नागिरी: अंजारले महोत्सव
9. उस्मानाबाद: टेर फ़ेस्टिवल
ADVERTISEMENT
10. बीड: कपिलधारा महोत्सव
11. नांदेड़: होतल फ़ेस्टिवल
12. नागपुर: सिंदखेड राजा महोत्सव
13. अकोला: नारनाला किला महोत्सव
ADVERTISEMENT