दुनिया भर में कुछ दिन बाद ‘क्रिसमस’ मनाया जाएगा. हालांकि, कोरोना के चलते पिछले साल के मुक़ाबले इस साल ‘क्रिसमस’ की तैयारियां थोड़ी फ़ीकी ज़रूर नज़र आ रही हैं. बावजूद इसके लोग ‘क्रिसमस’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िलहाल ‘कोविड-19’ के चलते लोग क्या करें, क्या न करें वाले ज़ोन में हैं. 

bagsoflove

कोविड-19′ के चलते ‘क्रिसमस’ की प्लानिंग तो दूर सीक्रेट सेंटा भी इन दिनों साइलेंट ज़ोन में हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों न इस बार सीक्रेट सेंटा बनकर कुछ अलग किया जाए. 

1- दोस्तों को बताए बिना क्रिसमस डे पर ‘हॉउस पार्टी’ रख सकते हो.  

furlenco

2- डिलीवरी बॉय को घर आने पर चॉकलेट्स/कूकीज़ गिफ़्ट करना. 

punemirror

3- किसी डोनेशन कैंपेन का हिस्सा बनकर Anonymous Donation कर सकते हो.

dnaindia

4- कोविड वॉरियर्स दोस्त के घर सीक्रेट फ़ूड डिलीवरी करवा सकते हो. 

newindianexpress

5- कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिये मम्मी-पापा को हीटर गिफ़्ट कर सकते हो. 

archute

6- बेस्ट फ़्रेंड को एक ऐसी टॉयलट सीट गिफ़्ट कर सकते हो, जिस पर बैठने पर ठंड न लगे. 

sensibledigs

7- जिस दोस्त को सालों से नहीं मिले उसे ऑनलाइन गिफ़्ट भेज सरप्राइज़ दे सकते हो.

giftlab

8- HR की आईडी से ‘वर्क फ़्रॉम होम’ वालों को 24 दिसंबर को ऑफ़िस आने की मेल कर देता.

straitstimes

9- दोस्तों को Extension Cords गिफ़्ट कर दूंगा, ताकि सब आराम से धूप में बैठ कर काम करें. 

hoffmanelectrical

10- ‘ऑफिस के Working Hours कम कर दिए गए हैं’ मेल बॉस की E-mail से ऐसा मेल भेज देता. 

livemint

आप भी बताइये आप क्या क्या करते?