दुनिया में कई ख़ूबसूरत और आलीशान इमारतें मौजूद हैं. इन इमारतों में किसी में होटल है तो किसी में रिज़ॉर्ट, किसी में ऑफ़िस तो किसी में रिसर्च सेंटर बना है. साथ ही, इन्हें बनवाने में लोगों ने अरबों रुपये खर्च किए हैं. ये इमारतें इतनी भव्य हैं कि हर शख़्स इन्हें ज़िंदगी में एक बार देखने की तमन्ना ज़रूर रखता है.

आइए जानते हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी इमारतें कौन सी हैं?

1.मक्का की ग्रैंड मस्जिद, मक्का

BBC के अनुसार, सऊदी अरब की ग्रैंड मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है. 2011 में, किंग अब्दुल्ला ने मस्जिद के आकार को दोगुना करने का आदेश दिया था, ताकि 20 लाख लोग इसमें शामिल हो सकें. ये मस्जिद दुनिया की सबसे महंगी इमारतों में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी क़ीमत 100 बिलियन डॉलर (72,81,39,00,00,000.00 रुपए) है. 

2. अबराज अल बैत, मक्का

सऊदी अरब के मक्का शहर में ही दुनिया की दूसरी सबसे महंगी इमारत मौजूद है. Abraj Al Bait को मक्का रॉयल क्लॉक के नाम से भी जाना जाता है. ये इमारत किंग अब्दुल अजीज़ के एंडॉमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस बिल्डिंग में होटल, शॉपिंग सेंटर, आवासीय अपार्टमेंट समेत काफ़ी चीज़ें बनी हैं. इसकी क़ीमत 16 बिलियन डॉलर (11,65,27,92,00,000.00 रुपये) है.

3. Tokamak Reactor, फ़्रांस

टोकामक रिएक्टर लिस्ट में शामिल एकमात्र रिसर्च सेंटर है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा न्यूक्लिय फ़्यूज़न प्रोजेक्ट हाल ही में फ़्रांस में शुरू हुआ था. इस बिल्डिंग की क़ीमत 14 बिलियन डॉलर (10,19,68,79,00,000.00 रुपये) है.

4. रिज़ॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा, सिंगापुर

रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. यहां कैसीनो से लेकर यूनिवर्सल स्टूडियो, एडवेंचर कोव वॉटर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्वेरियम भी यहां मौजूद है. इस शानदार इमारत की क़ीमत 6.59 बिलियन डॉलर (4,79,92,30,10,500.00 रुपये) है.

5. मरीना बे सैंड्स, सिंगापुर

दुनिया के सबसे बड़े रूफटॉप इन्फिनिटी पूल के साथ मरीना बे सैंड्स 2010 में खोला गया था. इस 7 मंज़िला होटल की क़ीमत 6.2 बिलियन डॉलर (4,51,51,74,80,000.0 रुपये) है. 

6. द कॉस्मोपॉलिटन, लॉस वेगास

माना जाता है कि यहां अमेरिका का सबसे महंगा कैसीनो है. इस इमारत में 3,000 कमरों के साथ दो विशाल टॉवर शामिल हैं. इसमें लोकप्रिय मार्की और डेक्लब नाइट क्लब भी हैं. इसकी क़ीमत 4.4 बिलियन डॉलर (3,20,40,22,80,000.00 रुपये) है.

7. अमीरात पैलेस, अबू धाबी

यूएई के अबुधाबी शहर में स्थित ये इमारत एक शानदार होटल की है. ये 8 मंज़िला इमारत बकिंगम पैलेस से भी बड़ी है. इसकी क़ीमत 3.8 बिलियन डॉलर (2,76,73,40,50,000.00 रुपये) है.

8. फ़्रीडम टॉवर, न्यूयॉर्क सिटी

इसे वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नाम से भी जाना जाता है. फ्रीडम टॉवर को 9/11 हमले की जगह पर ही स्थापित किया गया था. ये सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. हालांकि, यहां हर जगह जाने की इजाज़त नहीं है, सिर्फ़ वन वर्ल्ड ऑब्जर्वेटरी ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर जा सकते हैं. अमेरिका की इस सबसे ऊंची इमारत की क़ीमत 3.8 बिलियन डॉलर (2,76,73,40,50,000.00 रुपये) है.

9. पैलेस ऑफ़ पार्लियामेंट, बुखारेस्ट

रोमानिया के बूखारेस्ट में स्थित पैलेस ऑफ़ पार्लियामेंट को रिपब्लिक हाउस या पीपुल्स हाउस के रूप में भी जाना जाता है. ये 365,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली है. गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने प्रशासनिक भवनों की श्रेणी में पेंटागन के बाद इसे दूसरा स्थान दिया था. इसकी क़ीमत 3 बिलियन डॉलर (2,18,45,61,00,000.00 रुपये) है.

10. Wynn Resort, लॉस वेगास

लक्ज़री होटल Wynn को AAA, मोबिल, मिशेलिन समेत कई और से 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस रिज़ॉर्ट में कुल 4,750 कमरे, 192,000 वर्ग फुट कैसीनो स्थान समेत दो प्रतिष्ठित होटल टॉवर शामिल हैं. इस आलीशान होटल की क़ीमत 2.7 बिलियन डॉलर (1,96,59,71,25,000.00 रुपये) है.

Source: Gqindia