उत्तर कोरिया (North Korea) वो देश जहां पंछी भी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) की इजाज़त के बिना नहीं उड़ सकता. इस देश के लोगों की ज़िंदगी के बारे में सोचकर मन घबरा उठता है. किम जोंग के इस देश में सुविधाएं तो बहुत हैं, बस लोगों को उनकी मर्ज़ी से जीने की आज़ादी नहीं है. वहीं अनाज की किल्लत से लोगों पर नई आफ़त आ गई है. ख़बर है कि देश में खाद्य सामग्री की कमी हो गई है, जिसे लेकर किम जोंग ने लोगों को चेतावनी भी दे दी है. अगर हालात नहीं सुधरे, तो देश एक बार फिर भूखमरी की राह पर जा सकता है.
वो दौर जब लोग अन्न की जगह खा रहे थे इंसानी मांस
हालातों को बेकाबू होते देख सरकार ने लोगों से दो समय खाना खाने की अपील की. इसके बाद कहा जाने लगा कि एक समय खाना खायें. अब लोगों से भूख बर्दाशत नहीं हो रही थी. भूख मिटाने के लिये वो जंगली खाने पर निर्भर हो गये. ज़हरीली चीज़ें पेट में जाने के कारण कई लोग बेमौत भी मारे गये. भूख से मरते लोगों को दिमाग़ नहीं काम करने लगा.
आखिर वो समय भी आया, जब देश के लोगों ने अपने ही परिवार के लोगों को मार कर उनका मांस पका कर खाया. हद तो तब हुई जब जनता कब्र से लाशें नोच कर भी खाने लगी. उत्तर कोरिया पर आई इस संकट की घड़ी ने सबको हिला कर दिया था.
North Korea की कुछ अनदेखी तस्वीरें में बसा है वहां के लोगों का दर्द
1.
2.
3.
4.
5.
6.
तस्वीरें देख कर आप उस मुश्किल घड़ी का अंदाज़ा लगा सकते हैं. हम यही आशा करते हैं कि इस देश को दोबारा वो दिन न देखने पड़े और जल्द ही वहां अनाज की किल्लत दूर हो जाये.