भारत के गहना कहा जाने वाला राज्य, गुजरात 1960 में बना था. इस से पहले गुजरात उस समय के बॉम्बे के हिस्सा हुआ करता था. इसके एक ओर अरब महासागर, तो एक ओर ‘कच्छ का रण’ है. गुजरात की भूमि शेरों और महापुरुषों की भूमि कही जाती है. महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों ने गुजरात में ही जन्म लिया था. इस राज्य का इतिहास 2000 साल से भी पुराना है. आइए तस्वीरों के साथ आपको लेकर चलते हैं इसके इतिहास में :
1. भावनगर, 1902

2. अहमदशाह भदर

ये भी पढ़ें: ये 12 दुर्लभ तस्वीरें बनारस की धड़कन बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास को दिखाती हैं
3. भारतीय प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी ने गुजरात का दौरा किया – 1969

4. जामा मस्ज़िद, अहमदाबाद, गुजरात, 1928

5. हांथों से टाइल बनाता एक व्यक्ति, 1873

6. सूरत में लड़कियों का स्कूल, 1873

7. 150 साल पुराना बर्बाद हुआ सोमनाथ मंदिर, 1869
ADVERTISEMENT

8. सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा पुनर्निर्माण के समय सोमनाथ मंदिर, 1950

9. गुजरात के ग्रामीण, 1875

ये भी पढ़ें: मथुरा की ये 15 दुर्लभ तस्वीरें अपने आप में पौराणिक और ऐतिहासिक हैं
10. हाथी सिंह जैन मंदिर, 1900

क्या अपने गुजरात घूमा है?