आज़ादी के इतने साल बाद भी पाकिस्तान का नाम लेते ही करोड़ों लोग खिंच जाते हैं. वो पाकिस्तान जो कभी भारत का हिस्सा था. आख़िर कौन पाकिस्तानी और कौन हिंदुस्तानी? आज़ादी की लड़ाई में ख़ून उधर भी बहा है और उधर भी, अपनों को इधर भी खोया गया है और उधर भी, ग़रीब यहां भी हैं और वहां भी हैं. तो हमारे मन अलग़ कैसे हैं?
ख़ैर, आज दुश्मनी, राजनीति सब को तिजोरी में बंद करके सदियों पुराने पाकिस्तान को इन तस्वीरों में देखते हैं.
1. रतन चंद का मंदिर, लाहौर

2. लाहौर रेलवे स्टेशन, 1947

3. मुर्री मॉल रोड, 1861

4. पिंडी पॉइंट, मुर्री, 1861

5. बादशाही मस्ज़िद, लाहौर, 1864
ADVERTISEMENT

6. लॉरेंस हॉल, लाहौर, 1866

ये भी पढ़ें: भारत की ये दुर्लभ तस्वीरें 200 साल से भी ज़्यादा पुरानी और ख़ास हैं
7. जमरूद का क़िला, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा(KPK), 1870

8. रावलपिंडी रेलवे स्टेशन, 1885

9. सदर बाज़ार, कराची, 1900

10. लाहौर उच्च न्यायालय

11. मुल्तान का क़िला
ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ये 14 तस्वीरें बता रही हैं कि भारत पाकिस्तान के विभाजन के वक़्त दिल्ली में कैसा नज़ारा था
12. कराची की तंग सड़कें, 1900
ADVERTISEMENT

अल्लाह निगहबान
यहाँ भी है वहाँ भी,
इंसान परेशान
यहाँ भी है वहाँ भी!
– निदा फ़ाज़ली
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
कल्चर
इस ट्विटर यूज़र ने बताई अपने फ़्रिज में हमेशा पाई जाने वाली चीज़ें, देसी बोले, ‘हम सब सेम हैं, ब्रो’
Vidushiin about 2 hours | 1 min read