John Logie Baird ने 1924 में टीवी का आविष्कार किया था. भारत में पहला टेलीविज़न प्रसारण 15 सितंबर 1959 UNESCO की मदद से शुरू हुआ था. इसे ऑल इंडिया रेडियो के अंडर शुरू किया गया था. 1975 तक भारत के कुछ शहरों में टेलीविज़न सेंटर शुरू हुए थे. 80 के दशक में दूरदर्शन लोगों तक पहुंचने लगा था और लोगों के लिए टीवी का मतलब दूरदर्शन हो गया था.
ख़ैर, टीवी का प्रसारण तो होने लगा था पर टीवी सेट चुनिंदा लोगों के पास ही होते थे. उस ज़माने में इसकी क़ीमत और डिमांड दोनों बहुत ज़्यादा थी, लेकिन भारत में बुद्धू बक्सा आ चुका था और लोगों को ये पसंद आ रहा था. इसलिए मार्केट में कई ब्रैंड के टीवी उतर आए.
1. Bush-1960

ये भी पढ़ें: सालों से टीवी देखने वालों को भी नहीं पता, आखिर क्यों टीवी स्क्रीन पर रिफ्लेक्ट होता है ये नंबर
2. Crown-1969

ये भी पढ़ें: दूरदर्शन के वरिष्ठ एंकर्स की ये तस्वीर उस दौर में ले जाती है, जब टीवी पर लोग चिल्लाते नहीं थे
3. Murphy-1970

4. Beltek-1970

5. Texla- 1972

6. Televista-1972

7. Telerama-1973

8. Konark-1974

9. Dyanora- 1975

10. Binatone-1977

11. National-1980

12. Weston-1981

13. Salora- 1982

14. Solidaire-1982

15. Sampo-1984

16. Nelco Blue Diamond-1987

17. Hotline-1989

18. BPL-1990

आपके घर में इनमें से कौन-सा टीवी ब्रैंड था?