वक़्त की धारा बड़ी-बड़ी चट्टानों को अपने साथ बहा ले जाती है. रह जाते हैं तो बस वो चिकने पत्थर, जो अपनी वजूद की गवाही के लिए मिट्टी में धंसे रहते हैं. आज हम आपको ऐसी ही चीज़ों से रू-ब-रू कराएंगे, जो हज़ारों साल का समय गुज़रने के बाद भी किसी तरह ख़ुद को बचाने में क़ामयाब रही हैं. इनमें 370 साल पुराने कॉन्डम से लेकर 5,000 साल पुराना च्विंगम तक शामिल हैं.
1. 1500 साल पुराने मोज़े
सैंडल के साथ पहनने के लिए डिज़ाइन किए गए ये मिस्र के ऊनी मोजे, 300 और 499 ईस्वी के बीच बुने गए थे. ये 19 वीं शताब्दी में पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: ये हैं इस धरती के 15 सबसे पुराने घर, 10 हज़ार साल बाद भी पहले की तरह खड़े हैं
2. सबसे पुरानी लिखित रेसिपी, 5,000 साल पुरानी
ये लगभग 3,000 ई.पू. की सुमेरियन बियर की रेसिपी है. उस वक़्त बियर काफ़ी स्ट्रांग होती थी और उसमें रोटी के टुकड़े भी पड़े रहते थे.
3. 800 साल पुराने धूप के चश्मे
दुनिया का सबसे पुराना धूप का चश्मा कनाडा में बैफ़िन द्वीप पर खोजा गया था. ये चश्मे बर्फ़ से परावर्तित होकर आने वाली सूरज की चकाचौंध वाली रौशनी के प्रभाव कम करने के लिए बनाए गए थे.
4. दुनिया की सबसे पुरानी इंसानी रूप में बनी मूर्ति, 35,000 से 40,000 साल पुरानी
Venus of Hohle एक मानव आकृति को चित्रित करने वाली सबसे पुरानी मूर्ति है. ये विशाल हाथी दांत की मूर्ति जर्मनी में पाई गई थी.
5. 5,500 साल पुराने जूते
ये 5,500 साल पुराना काउहाइड मोकासिन अर्मेनिया की एक गुफा में पाया गया था. इसे घास और भेड़ के सूखे गोबर से संरक्षित किया गया था. बाएं पैर का जूता नहीं मिला था.
6. सबसे पुराना वाद्य यंत्र, 40,000 साल पुराना
ये 40,000 साल पुरानी गिद्ध की हड्डी से बनी बांसुरी दक्षिणी जर्मनी में पाई गई थी. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि संगीत ने हमारे पूर्वजों को Neanderthals पर एक रणनीतिक लाभ दिया होगा.
7. 3,300 साल पुरानी पैंट
दुनिया में सबसे पुराना पैंट 3,300 साल पुराना है, और ये पश्चिमी चीन में पाया गया था.
8. सबसे पुराना ‘फ्लश’ शौचालय, 2,000 साल पुराना
तुर्की के प्राचीन शहर Ephesus में फ़्लश करने वाले शौचालय थे. सीट के नीचे बहता पानी सारी गंदगी को पास की नदी में ले जाता था.
9. 500 साल पुरानी ब्रा
इस ब्रा का इस्तेमाल 1390 से 1485 के बीच ऑस्ट्रिया में किया गया था. पहले ‘ब्रेस्ट बैग’ के लिए ऐतिहासिक विवरण तो मौजूद हैं, लेकिन उन्हें कभी नहीं देखा गया.
10. सबसे पुराना प्रोस्थेटिक, 3,000 साल पुराना
मिस्र में किसी को फिर से चलने में मदद करने के लिए प्रोस्थेटिक का उपयोग किया गया था. प्रतिकृति के साथ किए गए परीक्षणों ने साबित कर दिया कि ये सिर्फ एक कॉस्मेटिक नहीं बल्कि एक कामकाजी और व्यावहारिक कृत्रिम अंग था.
11. 4,500 साल पुरान पर्स
ये 4,500 साल पुराना पर्स जर्मनी में पाया गया था. इसकी बाहरी फ़्लैप पर कुत्ते के दांत लगे हुए थे, जो पर्स के ख़राब होने के बाद भी उसमें लगे हुए हैं.
12. 370 साल पुराना कॉन्डम
भेड़ की खाल से बने इस क काॉन्डम का उपयोग 1640 में स्वीडन में किया गया था. दोबारा इस्तेमाल कर पाने के लिए इस पर लैटिन में निर्देश लिखे थे कि इसे गर्म दूध से साफ़ किया जाए, ताकि किसी तरह की बीमारी न हो.
13. 5,000 साल पुराना च्विंगम
फिनलैंड का यह च्विंगम कम से कम 5,000 साल पहले चबाया गया था. इसे बर्च की छाल से तैयार किया जाता था और शायद इसका इस्तेमाल मुंह के इन्फ़ेक्शन को ठीक करने के लिए होता था.
14. सबसे पुराना रिकॉर्डेड मेलोडी, 3,400 साल पुराना
सबसे पुरानी लिखित मेलोडी या राग Ugarit में पाया गया था, जो अब उत्तरी सीरिया का हिस्सा है.
15. 2,700 साल पुराना सिक्का
प्राचीनतम ज्ञात सिक्का तुर्की के प्राचीन हेलेनिक शहर में पाया गया था. ये एकमात्र ऐसा सिक्का है, जिसके एक तरफ़ शेर के पूरे सिर को सजाया गया है.
16. 510 साल पुराना ग्लोब
इस पुराने ग्लोब को इटली में शुतुरमुर्ग के अंडे की सतह पर चित्रित किया गया था. इसकी उम्र और उत्पत्ति सत्यापित होने से पहले ही इसे 2012 में लंदन के एक मेले में बेच दिया गया था.
Source: Boredpanda