इंसान हमेशा से ही इसमें दिलचस्पी दिखाता रहा है कि उसके भविष्य(Future) में क्या होगा और भविष्य में दुनिया कैसी दिखेगी. 22वीं सदी कैसी होगी इसके बारे में लोगों ने अपने मन में खाका तैयार कर लिया होगा. 20वीं सदी में भी लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि 21वीं सदी कैसी होगी. उनका ये अंदेशा काफ़ी हद तक सही भी है.
आज हम उसी कल्पना की कुछ तस्वीरें लेकर आएं हैं, इन्हें देखिए और समझने की कोशिश करिये की उनकी भविष्यवाणियां (Predictions) कितनी सटीक थीं.
ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों से निकली ये 20 दुर्लभ तस्वीरें आपको किसी किताब में नहीं मिलेंगी
1. डाकिया रॉकेट की पॉवर की मदद से झटपट चिट्ठियां पहुंचाने आएगा.

ये भी पढ़ें: इतिहास की तिजोरी से निकल कर आई हैं भारत के बीते कल की कुछ अनदेखी तस्वीरें
2. बारबर बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे.

3. वीडियो कॉल्स के बारे में भी उन्होंने सोच लिया था.

4. मशीन द्वारा मरीज़ का चेकअप होने के बाद दवाई का पर्चा भी स्वत: मिल जाएगा.

5. स्कूलों में भी पढ़ाने के लिए मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी.

6. इन्होंने तो उड़ने वाले प्राइवेट वाहनों के बारे में भी कल्पना कर ली थी.

7. विशाकाल सब्ज़ियां खेतों में उगाएंगे लोग.

8. ट्रेन की मदद से घर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकेंगे.

9. उन्होंने सोच लिया था कि भविष्य में लोगों को ऑडियो मैसेज भेजे जा सकेंगे.

10. बिजली से चलने वाले उपकरणों से साफ़-सफ़ाई की जाएगी.

11. पानी पर चलना संभव होगा.

12. शहरों को मौसम की मार से बचाने के लिए छत बनाई जाएंगी.

13. मशीनों की मदद से मौसम को बदला जा सकेगा.

14. नोट्स कुछ ऐसे लिए जा सकेंगे.

15. लोग टीवी-रेडियो पर ख़बरें सुनेंगे.

16. रेल और शिप दोनों एक में ही होंगे.

17. ऑटो स्केटिंग के बारे में भी उन्होंने कल्पना कर ली थी.

18. अग्निशामक दल के लोग उड़-उड़ कर आग बुझाएंगे.

आने वाले 100 सालों में लोगों की लाइफ़स्टाइल कैसी होगी इसकी कल्पना की है कभी आपने?