प्रथम विश्व युद्ध (World War I) में 1.3 मिलियन भारतीय सैनिक शामिल थे और 74 हज़ार से ज़्यादा सैनिक शहीद हुए थे. NBC News के एक लेख के अनुसार, प्रथम विश्व युद्ध के विषय में जब भी बात होती है तब ब्रिटिश (British) और यूरोपियन (European) सैनिकों के बलिदान की ही चर्चा होती है. भारतीय (Indian), कैरिबियन (Carribean)और अफ़्रीकी (African) सैनिकों का ज़िक्र कम ही होता है.
28 जुलाई, 1914 से 11 नवंबर 1918 तक चले इस युद्ध को ख़त्म हुए शताब्दी बीत गई है लेकिन आज भी सभी सैनिकों को उनकी क़र्बानी के लिये याद नहीं किया जाता. India Today के एक लेख के अनुसार, भारतीय जवानों की कीर्ति ज़्यादातर ऐतिहासिक किताबों में दर्ज नहीं है. 11 भारतीय सैनिकों को विक्टोरियन क्रॉस (Victorian Cross) से सम्मानित किया गया था. ख़ुदादाद ख़ान, विक्टोरिया क्रॉस पाने वाले पहले भारतीय थे.
आज देखते हैं, प्रथम विश्व युद्ध में शामिल भारतीय सिपाहियों की कुछ तस्वीरें-
1. परेड करते सिपाही की वर्दी पर फूल लगाती एक महिला
2. मिशन पर जाते सिपाही
3. Salonika में आयोजित खेल
4. East Africa मुहीम
5. Somme का युद्ध
6. Mesopotamia में मुहीम के दौरान सजदा करते कुछ सिपाही
7. Bayonet अभ्यास
8. ज़ख़्मी भारतीय सिपाही
9. बग़दाद में भारतीय सिपाही
10. Palestine में नदी में नहाते कुछ भारतीय सिपाही
11. Gallipoli में 2 भारतीय सिपाही
12. Gas Attack Drill
पेशकश कैसी लगी, कमेंट में बताइए.