अपनी कल्पना को हक़ीक़त बनाने के लिए इंसान तरह-तरह के प्रयोग करता है. कभी वो सफ़ल होकर चौकाता है, तो कभी उसकी असफ़लता भी कम हैरान करने वाली नहीं होती. मसलन, आज हम जिन वाहनों की तस्वीरें लेकर आए हैं, वो कुछ इसी तरह के हैं. 

19 वीं और 20 वीं शताब्दी और ख़ास तौर से शीत युद्ध के दौरान कई प्रकार के वाहनों के प्रोटोटाइप बने थे. ये इतने अजीब थे कि कभी भी इन्हें बड़े स्केल पर बनाया नहीं जा सका. भले ही ये ऐतिहासिक वाहन ज़मीन पर उम्मीद के मुताबिक काम न कर पाए हों, मगर इनकी सोच यक़ीनन अपने समय से काफ़ी आगे की थी.

1. Krupp Kugelpanzer, WWII में जर्मनी ने इस वन-मैन टैंंक को बनाया था.

ranker

2. वेस्पा 150 टीएपी, 1950 के दशक में फ़्रांस द्वारा पैराट्रूपर्स के लिए बनाई गई एंटी-टैंक मोटरसाइकिल

ranker

3. जापानी युद्ध टुबा, 1930 के दशक में जब राडार का अविष्कार नहीं हुआ था, तब विमानों का पता लगाने के लिए इसका इस्तेमाल हुआ था.

ranker

4. एयरो स्पेसलाइन प्रेग्नेंट गप्पी, एक विशाल कार्गो विमान, जिसे अपोलो कार्यक्रम के लिए कंपोनेंट ले जाने में यूज़ किया गया था.

ranker

5. कैडिलैक साइक्लोन, 1960 में बनी एक फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट कार जिसमें सामने की तरफ रडार सेंसर थे.

ranker

6. HZ-1 एयरोसायकल, एक निजी हेलीकॉप्टर जिसे 1950 के दशक में एक टोही वाहन के रूप में विकसित किया गया था.

ranker

7. V-173, द फ्लाइंग पैनकेक, एक अल्ट्रा-लाइट प्रोटोटाइप विमान जिसे WWII में नौसेना के लिए बनाया गया था. लेकिन ये युद्ध में इस्तेमाल के लिए बहुत अस्थिर था.

ranker

8. जार टैंक, 1914 में बना एक प्रारंभिक रूसी प्रोटोटाइप टैंक.

ranker

9. सिम्स मोटर वॉर कार, बोअर युद्ध में इस्तेमाल के लिए बनाई गई दुनिया की पहली बख्तरबंद गाड़ी, लेकिन 1902 तक ये पूरी तरह बन नहीं पाई थी.

ranker

10. गुस्ताव ट्रौवे की इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल, पहली इलेक्ट्रिक कार जिसे 1881 में जनता के सामने पेश किया गया था.

ranker

11. T-42 सुपर-हैवी टैंक, एक युद्धक टैंक के लिए 1930 के दशक का इंटरवार सोवियत डिज़ाइन. हालांकि,  बहुत बड़ा और अव्यवहारिक होने के कारण इसे कभी बनाया ही नहीं गया.

ranker

12. जनरल मोटर्स फायरबर्ड 1, 1953 का वो प्रोटोटाइप है, जिसने कारों में गैस टर्बाइन इंजन के इस्तेमाल की खोज की. 

ranker

13. गुडइयर इन्फ्लैटोप्लेन, इन्फ्लेटेबल रेस्क्यू प्लेन. परीक्षण सफ़ल होने के बाद भी इसका प्रोडेक्शन बहुत धीमा रहा इसलिए 1973 में इसे बंद कर दिया गया. 

ranker

14. ब्लोहम एंड वॉस बीवी 141, एक जर्मन-निर्मित इंटरवार लाइट बॉम्बर और टोही विमान.

ranker

15. हाफनर रोटाबग्गी, एक ब्रिटिश WWII प्रयोग जो ऑफ-रोड वाहनों को हवा से ज़मीन पर उतारने के लिए किया गया था.

ranker

16. पील P50, 1960 के दशक में ब्रिटेन में बनी दुनिया की सबसे छोटी कार.

ranker

17. कलिनिन के -7, एक रूसी इंटरवार हैवी बॉम्बर जो 1933 में एक परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ranker

18. NASA AD-1, एक प्रायोगिक धुरी-पंख वाला विमान जिसने 1979 से 1982 तक कई परीक्षण उड़ानें भरीं.

ranker

19. कर्टिस-राइट एरियल जीप, 1958 में अमेरिका ने इस फ्लाइंग जीप को डेवलेप करने की कोशिश की थी.

ranker

20. स्टैंडर्ड बीवरेट, 1940 में विकसित एक ब्रिटिश लाइट आर्मर्ड कार

ranker

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना की आन-बान-शान हैं ये 20 वाहन, दुश्मन के छक्के छुड़ाने में करते हैं मदद

अगर ये वाहन कामयाब होते तो आज यक़ीनन इस दुनिया की तस्वीर बिल्कुल अलग होती.