इंसान हो चाहे जानवर बात जब बच्चे की आती है तो हर मां(Mother) उसके लिए बेस्ट ही चाहती है. वो अपने जिगर के टुकड़े को दुनिया जहान की ख़ुशी देने से कभी पीछे नहीं हटती. इसलिए तो बात जब भी Pure Love की होती है तो मां का ही नाम सबकी ज़ुबां पर आता है.
मां कितनी ही थकी-हारी क्यों न हो बच्चे की छोटी सी आह पर भी उठकर उसे देखने लगती है. मां और बच्चों के ऐसे ही पवित्र प्रेम की कुछ तस्वीरें हम आज आपके लिए लेकर आए हैं. इन्हें देख आप भी कहेंगे मां आख़िर मां होती है.
1. मां की गोद सबसे आरामदायक बिस्तर होती है.
ये भी पढ़ें: मां और बच्चे के रिश्ते का वो अहसास जिसे बयां नहीं किया जा सकता, छिपा है इन 32 तस्वीरों में
2. अपने बेटे की लिखी किताब़ पाकर इनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.

3. अपने बच्चों के बच्चों पर भी प्यार लुटाती हैं.

4. वो 24*7 अपने बच्चों की केयर करने को तैयार रहती हैं.

5. थकान में भी मां अपने बच्चों की चिंता पहले करती है.
6. बच्चे भी मां को ही परेशान करते हैं.
7. ये है परफ़ेक्ट फ़ैमिली.
8. मां के आंचल में आकर सुरक्षित होने का एहसास होता है.
9. मेरे बच्चों को ध्यान से उठाना.

10. अपने ग़म को कभी बच्चों पर जाहिर नहीं होने देती.

11. हमारी हर चीज़ का ख़्याल रखती है मां.
12. हर आंच को ख़ुद सह कर बच्चे को बचाती है मां.
13. इन्हें मदर्स डे पर ये तोहफ़ा मिला है.

14. अपना सब कुछ लुटा कर बच्चे की सलामती चाहती है मां.

15. बच्चों का फ़ोन तक ठीक करने लग जाती हैं.

16. हम जैसे होते हैं हमें वैसे ही अपना लेती है मां.

17. दुनिया जहान का प्यार बच्चों पर लुटाती है मां.

18. बच्चे की हर याद को तस्वीरों में कैद कर अपने पास रख लेती हैं.

आज अपनी मां को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद ज़रूर कहना.




