दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने एक निर्णायक भूमिका निभाई थी और इसका श्रेय अमेरिका की तत्कालीन हवाई क्षमता को भी दिया जाता है. अमेरिका में 1939 तक जहां सिर्फ़ 34,000 पायलट थे, वहीं 1946 आते-आते उनकी संख्या बढ़ कर 400,000 से अधिक हो गई थी. हालांकि, युद्ध ख़त्म होने के बाद बहुत से एयरफ़ील्ड और पायलट खाली हो गए. 

इससे निपटने के लिए अमेरिका की The Civil Aeronautics Administration ने ऐसे आवासीय Airparks बनाने का प्रस्ताव दिया जिसमें सेवानिवृत्त मिलिट्री पायलटों को बंद पड़ चुके मिलिट्री Airstrips पर बसा देने की बात कही गयी. इस तरह एक समुदाय साथ में आया जिनकी विमानों में साझा रुचि थी.

इन्हीं आवासीय Airparks में से एक है कैलिफोर्निया स्थित कैमरून पार्क हवाई अड्डा जहां एक TikTok यूज़र, @thesoulfamily ने इस इलाक़े को दिखाते हुए एक वीडियो बनाया है. वीडियो में हर घर के गैरेज में कार की जगह छोटा हवाई जहाज़ देखा जा सकता है. इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.    

इस तरह की बस्तियों को Fly-in communities कहा जाता है, जहां हर घर में कार की तरह एक हवाई जहाज़ भी होता है.  

Boredpanda

यहां सड़कें इतनी चौड़ी हैं कि एक विमान और कार बिना आपस में टकराये हुए पास कर सकते हैं. 

BoredPanda

इस बस्ती में सड़क पर विमान दिखना उतना ही सामान्य है जितना कि कहीं और कार या बस दिखना.

Boredpanda
Boredpanda

लोगों के घरों में पहले से हैंगर बने होते हैं.

Boredpanda
Boredpanda

दुनिया में 630 से ज़्यादा आवासीय Airparks हैं और उनमें से 610 से ज़्यादा अमेरिका में हैं.

Boredpanda
Boredpanda

कुछ बड़े Fly-in communities दुकानों और रेस्टोरेंट्स के साथ मिनी-टाउन बन गए हैं.

Boredpanda

है न गज़ब.

इस बस्ती का ये वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.