जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में कटरा नगर के पास की पहाड़ी पर स्थित वैष्णो देवी का मंदिर बेहद प्रसिद्ध और प्राचीन है. इस पहाड़ियों को त्रिकुटा पहाड़ी कहते हैं. यहीं पर लगभग 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर मातारानी का मंदिर स्थित है.
पहाड़ियों पर स्थित एक गुफा में माता वैष्णो देवी की तीन मूर्तियां हैं. देवी काली, सरस्वती और लक्ष्मी, पिण्डी के रूप में गुफा में विराजित हैं. इन तीनों पिण्डियों के सम्मिलित रूप को वैष्णो देवी माता कहा जाता है. कहतें हैं ये गुफ़ा दस लाख साल पुरानी है. आज हम आपके साथ मंदिर की ही कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करने वाले हैं. (ज़ोर से बोलो जय माता दी !)
1.
2.
3.
4.
5.
ADVERTISEMENT
6.
ये भी पढ़ें: 100 साल से भी ज़्यादा पुरानी इन 12 दुर्लभ तस्वीरों के साथ केदारनाथ मंदिर का दर्शन करें
7.
8.
9.
ADVERTISEMENT