प्रकृति के ख़ूबसूरत रंग ज़मीन से लेकर पानी और आसमान तक बिखरे हैं. हम अपने आस-पास कुदरत की इस अनोखी जादूगिरी को देखते भी रहते हैं. इस रंग-बिरंगी कुदरत के कई लाजवाब पलों को आज हम आपको तस्वीरों के ज़रिए दिखाएंगे. इन्हें देखकर आपकी आंखें और मुंह दोनों खुले रह जाएंगे.
1. धरती को भूलकर ज़रा आकाश को ताकिये, चारों ओर ख़ूबसूरती बिखरी है.

2. शायद चांद का सूरज को ढकना काफ़ी नहीं था, जो ये पक्षी भी कोशिश करने लगा.

3. ठंड ग़ज़ब है या इस पक्षी की तस्वीर?
4. समुद्र से बहकर आया 196 फ़ुट का ड्रिफ्टवुड.

5. एक फंंगस से निकलती हरी रौशनी.

6. ऐसी सील कभी देखी है?

7. जब किसी पत्ती में पत्ता ही न बचे तब कुछ ऐसा नज़ारा होता है.

8. ये बर्फ़ वाक़ई क्रिस्टल क्लियर है.

9. ब्लैक वेलवेट गेको.

10. ऐसी करामती जेलफ़िश देखी है पहले?

11. अपनी खाल उतारता ये गिरगिट ऐसा लगा रहा, मानो इसने पैजामा पहन रखा हो.

12. ऑस्ट्रेलिया में ये गुलाबी रंग की झील एक विशेष बैक्टीरिया के कारण है.

13. कुदरत से बड़ा जादूगर कहीं नहीं होगा.

14. पिद्दू सा ड्रैगन.

15. ये सैटर्निडाई मोथ कैटरपिलर किसी दूसरी दुनिया का मालूम होता है.
Have you ever seen something quite like this before?
— Butterfly Conservation (@savebutterflies) May 22, 2016
An incredible photo of an exotic Saturniidae caterpillar! pic.twitter.com/EM4HF80rwj
16. चमकदार हरा समुद्री कछुआ.

17. एक प्यारा सा रंगीन मोलस्क बेबी स्पैनिश शॉल नुडिब्रांच.

ये भी पढ़ें: इन 15 अद्भुत तस्वीरों में क़ैद हैं प्रकृति के सबसे चौंकाने वाले रूप
है न प्रकृति की ख़ूबसूरती बेमिसाल.