Reason Behind 7 Horses Painting: कभी-कभी घर में ऐसी कुछ चीज़ें पड़ी होती हैं जिनका बहुत गहरा अर्थ होता है. जैसे वास्तु के हिसाब से बहुत सी चीज़ें हम अपने घर में रखते हैं. ताकि घर में सुख और समृद्धि हो. लेकिन अक्सर लोग उन चीज़ों का ख़ास मतलब नहीं जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि घर में 7 घोड़ों की तस्वीर क्यों लगाते हैं. साथ ही उसे वास्तु के हिसाब से कैसे लगाना चाहिए. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम बताएंगे की घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने का क्या मतलब होता है.

ये भी पढ़ें- मालामाल होने के लिये दुनिया में प्रचलित हैं ये 6 अंधविश्वास, टोटके से रोकड़ा आता है क्या?

चलिए जानते हैं इस पेंटिंग को लोग अपने घरों में क्यों लगाते हैं (Reason Behind 7 Horses Painting)-

क्यों लगाई जाती है ये तस्वीर?

कहते हैं वास्तु के हिसाब से घर में 7 सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर लगाना काफ़ी शुभ होता है. लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो लोगों के कहने पर बस तस्वीरें लगा लेते हैं. लेकिन उसका मतलब नहीं जानते हैं. वास्तु के हिसाब से, अगर आपने ग़लत घोड़े की तस्वीर लगा ली, तो उसे फ़ायदे से ज़्यादा नुकसान होते हैं. ऐसा वास्तु के जानकारों को कहना है. जैसे 7 अंक हिंदी पौराणिक कथाओं में बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही इसे लगाने से घर में धन की कमी भी नहीं होती है.

तस्वीर लगाने से पहले जान लें ये बातें (Reason Behind 7 Horses Painting)

1- अगर आप घर पर 7 घोड़ों की तस्वीर लगा रहें, तो आपको ध्यान रखना चाहिए की वो सिर्फ़ “सफ़ेद” रंग का होना चाहिए.

2- दौड़ते हुए घोड़े का मतलब “प्रगति का प्रतीक” माना जाता है. साथ ही वास्तु के हिसाब से, 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से कार्य क्षेत्र में प्रगति होती है. वहीं उस तस्वीर को कार्यक्षेत्र में लगाने से बरकत होती है और इसे दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.

3- साथ ही जब आप 7 सफ़ेद घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं, तो आपको ध्यान रखना चाहिए की वो घोड़े किसी अलग दिशा में दौड़ते हुए नहीं होने चाहिए. वरना उसके लगाने का कोई अर्थ नहीं होता है.

4- वहीं दूसरी तरफ़ उन घोड़ों का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए. अगर आप तस्वीर घर पर लगा रहें हैं, तो ध्यान रखिये कि वो पूर्व दिशा में होनी चाहिए.

5- वास्तु में किसी भी टूटी चीज़ों को अपशगुन माना जाता है. इसीलिए जब भी आप ये तस्वीर लगाएं, तो वो टूटी हुई नहीं होनी चाहिए.

6- ये तस्वीर लोग विभिन्न कारणों से लगाते हैं. जैसे अगर आप ज़िन्दगी में बहुत सी परेशानियां हैं. तो ये तस्वीर लगाने से आपकी काफ़ी दिक्क़तें काफ़ी हद तक कम करने का काम करती हैं.