Disastrous Shipwrecks Incidents in The World. 20वीं शताब्दी के शुरुआत में डूबे Titanic जहाज़ के बारे में हम सभी जानते हैं. फ़िल्म और असंख्य सिद्धांतों की वजह से ये दुर्घटना सालों से चर्चा का विषय रही हैं. इतिहास में Titanic के अलावा भी कई जहाज़ समुद्र में समा गये और अपने साथ कई ज़िन्दगियां बहा ले गये.
1. RMS Lusitania, 1906
ब्रिटिश जहाज़ RMS Lusitania दुनिया के सबसे बड़े पैसेंजर जहाज़ों में से एक था. लॉन्च के कुछ ही साल बाद 7 मई 1915 को ये डूब गया. जर्मन U-Boat ने जहाज़ पर हमला किया था और इस दुर्घटना में 1962 यात्री, 1191 क्रू सदस्य मारे गये.
2. RMS Empress, 1914
कैनेडियन जहाज़, RMS Empress आयरलैंड (Ireland) के पास Saint Lawrence River में 29 मई, 1914 को डूब गया. धुंध की वजह से RMS Empress, नॉर्वे के जहाज़ SS Storstad से टकराया और 1012 लोग मारे गये.
3. Mont Blanc, 1917
6 दिसंबर, 1917 के दिन Nova Scotia के Halifax Harbour पर Mont Blanc खड़ी थी. इसमें Explosives थे और जहाज़ यूरोप की ओर रवाना होने वाला था जहां प्रथम विश्व युद्ध चल रहा था. ये जहाज़ Imo से टकराया जो न्यू यॉर्क की ओर जा रहा था. इस टकराव के बाद Mont Blanc में आग लग गई और जल्द ही Halifax Harbour धू ध कर जल्द उठा. 20 मिनट के अंदर 2925 टन Explosive जल उठे और ज़ोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट में सैंकड़ों मारे गये, आस-पास की इमारतें ढह गईं और सुनामी भी आई. पूरी घटना में 2000 से ज़्यादा लोग मारे गये, 6000 घायल हुये और 9000 लोग बेघर हो गये.
4. The Wilhelm Gustloff, 1945
30 जनवरी, 1945 को इस जहाज़ में मौजूद 9000 ज़िन्दगी तबाह हो गईं. The Wilhelm Gustloff पर सोवियत Torpedo ने हमला किया था और ये Baltic Sea के बर्फ़ीले पानी में डूब गई. 1937 में इस जहाज़ को अडोल्फ़ हिटलर ने हरी झंडी दिखाई थी.
5. The Andrea Dorea, 1956
इटली का जहाज़ The Andrea Dorea स्वीडिश जहाज़ MS Stockholm से जुलाई 1956 में टकराया और 46 लोगों ने जान गंवाई. इस दुर्घटना में और ज़्यादा मौतें होतीं लेकिन जहाज़ के अधिकारियों ने समय रहते रेस्क्यू कार्य शुरू किया और कई जानें बच गईं.
6. SS Kiangya, 1948
4 दिसंबर, 1948 को SS Kiangya आधिकारिक तौर पर 2150 शर्णार्थियों को ले जा रहा था. जहाज़ की क्षमता से दोगुना ज़्यादा यात्री सवार थे और जहाज़ के रवाना होने से पहले हज़ारों लोग चढ़ गये. Huangpu नदी पर पहुंचकर जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 1000 यात्रियों को बचाया गया लेकिन 4000 से ज़्यादा के मारे जाने की आशंका है.
7. MV Doña Paz 1987
फ़िलिपिन्स जहाज़, MV Doña Paz Leyte Island से Manila जा रहा था और एक Oil Tanker, MT Vector के साथ रास्ते में टकरा गया. 20 दिसंबर, 1987 को हुई इस दुर्घटना में कम से कम 4,386 लोगों ने जान गंवाई. रिपोर्ट्स में ये भी पता चला कि जहाज़ Overcrowded था और यात्रियों के पास Life Jackets भी नहीं थे. सबसे ख़तरनाक बात ये थी कि जहाज़ में रेडियो भी नहीं था.
8. MS Estonia, 1994
ये पृथ्वी के इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है. Cruise Ferry MS Estonia, Stockholm जा रही थी लेकिन Baltic Sea में डूब गई. इस दुर्घटना में 800 से ज़्यादा लोग मारे गये और कई लोगों के शव भी नहीं मिले. इस दुर्घटना का कारण रहस्यमयी है और इस पर कई सिद्धांत दिये गये. कुछ लोगों का मानना था कि ख़राब मौसम की वजह से ये दुर्घटना हुई वहीं कुछ लोगों का ये कहना था कि जहाज़ मिलिटरी गतिविधियों में शामिल था और दुश्मन ने बम लगाये थे.
दुनिया से जुड़ी ऐसे तथ्य हम और लेकर आयेंगे, पेशकश कैसी लगी कमेंट में बताइये.
Source- Marine Insight, History