पिंक सिटी जयपुर दुनिया के बेस्ट क़िलों के लिए मशहूर है. जयगढ़, नाहरगढ़ और आमेर का क़िला इस हेरिटेज शहर की शान हैं. आज बात होगी ‘नाहरगढ़ क़िले’ की जिसे लोग हॉन्टेड भी फ़ोर्ट भी कहते हैं. अरावली की पहाड़ियों पर बना ये क़िला देखने में बेहद ख़ूबसूरत और विशाल है. यहां से पूरी पिंक सिटी का दिलकश नज़ारा दिखाई देता है.
चलिए इसकी कुछ शानदार तस्वीरों के ज़रिए इस क़िले से जुड़े कुछ दिलचस्प फ़ैक्ट्स भी जान लेते हैं.
1. नाहरगढ़ के क़िले को महाराजा जयसिंह द्वितीय ने 1734 में बनवाया था.

2. ये ‘जयगढ़ फ़ोर्ट’ और ‘आमेर फ़ोर्ट’ के साथ मिलकर जयपुर रियासत को सुरक्षा कवच प्रदान करने का काम करता था.

3. इस क़िले का नाम पहले ‘सुदर्शनगढ़’ था जिसे बाद में बदलकर ‘नाहरगढ़’ कर दिया गया.

4. इस क़िले में ‘रंग दे बसंती’ और ‘जोधा-अकबर’ जैसी कई फ़िल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

5. इस क़िले से जयपुर सिटी का सुंदर ‘एरियल व्यू’ दिखाई देता है.

6. नाहरगढ़ क़िले की सबसे ख़ूबसूरत जगह माधवेंद्र भवन है.

7. ट्रेकिंग लवर्स इस क़िले को पैदल 2 किलोमीटर का सफ़र तय इस तक पहुंच सकते हैं.

8. ये क़िला क़रीब 700 फ़ीट की ऊंचाई पर बना है.

9. इस क़िले में भारतीय और यूरोपीयन वास्तुकला की नायाब शैली देखने को मिलती है.

10. इस क़िले में एक शीशमहल भी है, जो 2.5 मिलियन कांच के टुकड़ों से बना है.

11. नाहरगढ़ के क़िले में ‘जयपुर वैक्स म्यूज़ियम’ भी खुल गया है.

12. इस म्यूज़ियम में दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियों के पुतले लगे हैं.

13. कहते हैं इस क़िले के निर्माण के समय मज़दूरों को एक आत्मा परेशान करती थी.

14. तब महाराजा जयसिंह ने नाहर सिंह भोमिया के नाम से एक छोटा सा महल बनवया था. तब जाकर निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आई.

15. इस क़िले के ‘रॉयल दरबार’ में पर्टकों के लिए इस क़िले के इतिहास को दर्शाती एक फ़िल्म भी दिखाई जाती है.

तो कब जा रहे हैं आप ‘नाहरगढ़ फ़ोर्ट’ की ख़ूबसूरती को निहारने?