अक्सर परफ़ेक्ट टाइमिंग व राइट एंगल से ली गई हर तस्वीर ख़ूबसूरत ही होती है. फ़ोटोग्राफ़र को एक अच्छी तस्वीर खींचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी एक सटीक तस्वीर नहीं मिल पाती है. लेकिन कभी-कभी तो बिना किसी टाइमिंग के भी शानदार तस्वीरें मिल जाती हैं. इसे सिर्फ़ तुक्का कहना सही नहीं होगा, बल्कि इसे आप फ़ोटोग्राफ़र की सतर्कता कह सकते हैं. इसी सतर्कता के बाद जो रिज़ल्ट हमारे सामने आते हैं उसे देख हमारा मुंह खुला का खुला रह जाता है.
ये भी पढ़ें- परफ़ेक्ट टाइमिंग और एंगल ने इतिहास की इन 30 तस्वीरों को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है
चलिए अब आप भी झट से दिमाग़ को चकरा देने वाली ऐसी ही तस्वीरों का मज़ा लीजिये-
1- ये रियल है, इसमें कोई फ़ोटोशॉप नहीं किया गया है
2- बस रेत पर एक लात मारिये और फ़ोटोग्राफ़र बन जाइये
3- क्या समझे थे? अरे ये टेनिस बॉल है भाई!
4- क्या सही टाइमिंग और दिमाग़ लगाया है
5- ये धूल भरी आंधी है, लेकिन ख़ूबसूरत है
ये भी पढ़ें- बेजान सी थी ये 33 तस्वीरें फ़ोटोग्राफ़र ने ज़रा सी परफ़ेक्ट टाइमिंग जोड़ी, तो इनमें जान आ गयी
6- ऐसा लग रहा है मानो चांद को पकड़ लिया हो
7- गोवा गए हो तो ऐसे नज़ारे मिल जाते हैं
8- इसे कहते हैं परफ़ेक्ट टाइमिंग
9- ये तो अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय है!
10- ये है ज़बरदस्त टाइमिंग
ये भी पढ़ें- परफ़ेक्ट टाइमिंग, ऐंगल और शॉट को बखूबी तरीक़े से दर्शाती हैं ये 30 बेहतरीन तस्वीरें
11- ये एप्पल नहीं, चेरी हैं पानी के अंदर
12- Beach का ख़ूबसूरत नज़ारा
13- ये सही कलाकारी है
14- अब इसे फ़ोटोशॉप मत कह देना
15- बादलों को चीरता हुआ फ़ाइटर जेट
16- कछुए और तितली का याराना
17- बिजली कड़कने का अद्भुत दृश्य
18- ये तस्वीर रियल है और चीन की है
19- ऐसे नज़ारे सिर्फ़ बॉलीवुड गानों में ही नज़र आते हैं
20- Let’s Play The Song
ये भी पढ़ें- परफ़ेक्ट टाइमिंग और एंगल के साथ जब होती है फ़ोटोग्राफ़ी तो रिज़ल्ट इन 20 फ़ोटोज़ जैसा होता है