कभी समय की कमी तो कभी आलस, हम अपने घर-अपने कमरे को साफ़-सुथरा नहीं रख पाने के कारण गिनाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि किसी व्यक्ति के पर्सनल स्पेस (कमरे) का गंदा होना डिप्रेशन से भी जोड़ा जाता है. अमूमन जब सफ़ाई करने की बारी आती है तो हम टालते जाते हैं. मगर जब हम एक बार सब कुछ साफ़ कर सुसज्जित तरीक़े से रख देते हैं तो हमें एक अलग ही सुख का एहसास होता है.
सफ़ाई करने से पहले और बाद की तस्वीरों के माध्यम से चलिए देखते हैं कि साफ़-सफ़ाई में कितनी जादुई ताकत है:
1. जितना कम कचरा, उतना मन चंगा

2. ज़िंदा रहने और जीने में बस एक अंतर होता है – जीवन जीने का सलीका

3. साफ़ करने के बाद चमकती केतली

4. शायद इतनी मेहनत से बचाने के लिए ही मम्मी कहती होंगी- ‘जो सामान जहां से उठाओ, उसे वहीं रखो’

5. सफ़ाई का कमाल, डिशवॉशर की चमक बेमिसाल
ADVERTISEMENT

6. लिविंग रूम को ‘लिविंग’ के लायक बनाना पड़ता है.

7. सबसे मुश्किल मगर सबसे Satisfying सफ़ाई

8. दाग़ अच्छे हों या न हों, धुलाई हमेशा अच्छी होती है.

9. Refrigeration Control Wires को सुलझाने से पहले और बाद की तस्वीर
ADVERTISEMENT

10. लॉन्ड्री रूम की सफ़ाई

11. जगह चाहिए तो सामान को ढंग से रखना ही होगा

12. पॉवर वाशिंग के फ़ायदे

13. आपके कंप्यूटर के CPU को भी ज़रूरत पड़ती है सफ़ाई की
ADVERTISEMENT

14. किचन साफ़ कर पाएं मन की शांति

15. वीकेंड पर कीजिये अपने घर को साफ़

16. गैराज़ को कूड़ादान न समझना

17. सफ़ाई बहुत मायने रखती है जनाब
ADVERTISEMENT

अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई तस्वीर है तो शेयर कीजिये और बताइये कि क्या आप इसे सुकून देने वाला काम मानते है.
All Images are via Brightside.