Vincent Van Gogh Art: Vincent Van Gogh एक महान चित्रकार थे. नीदरलैंड के ये पेंटर वेस्टर्न आर्ट में माहिर थे और इनसे ही प्रेरित हैं एक ईरानी कलाकार. ये Vincent Van Gogh द्वारा बनाए गए चित्रों को री-क्रीएट कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हैं. इनका नाम है अलीरेज़ा करीमी मोघद्दाम (Alireza Karimi Moghaddam). 

इनके द्वारा बनाए गए कार्टून वाले चित्र भी लोगों को ख़ूब पसंद आ रहे हैं. ये Van Gogh के फ़ैन हैं और अलीरेज़ा ने इनसे जुड़ी क़िताब, मूवी आदि सब देख-पढ़ डाली हैं. अब वो उनके चित्रों को फिर से नए रूप में लोगों के सामने पेश कर रहे हैं. अलीरेज़ा का मक़सद है कि लोग उस मशहूर पेंटर के चित्रों को नए दृष्टीकोण से देंखें और समझें. आप भी देखिए इनकी ये कोशिश कितनी रंग लाई. 

ये भी पढ़ें: Leonardo Da Vinci ने सिर्फ़ पेंटिंग ही नहीं, बल्कि इन 9 मशीनों के डिज़ाइन्स भी तैयार किए थे 

1. कितना प्यारा मौसम है. 

121clicks

ये भी पढ़ें: जब ज़िन्दगी में ‘क्या करें, क्या न करें’ वाली फ़ीलिंग्स आने लगें, तो Try करना ये 15 Art Hacks 

2. किस सोच में डूबे हैं जनाब. 

121clicks

3. हसीन वादियां. 

121clicks

4. चलो आज किसी दूसरी जगह जाकर पेंटिंग करते हैं. 

121clicks

5. म्यूज़िक लवर. 

121clicks

6. शहर से तो अच्छे गांव ही हैं. 

121clicks

7. हैप्पी बर्थडे टू मी. 

121clicks

8. इधर चला मैं उधर चला. 

121clicks

Vincent Van Gogh Art

9. रोज़ाना डायरी लिखना अच्छी आदत है. 

121clicks

10. चांद पर सवार मैं चला बादलों के पार. 

121clicks

11. साइकिल ने तो बचपन की याद दिला दी. 

121clicks

12. वाह क्या नज़ारा है. 

121clicks

13. आज इन लहरों से भी कुछ बातें कर ली जाएं. 

121clicks

14. लगता है इन्हें खेतों से बड़ा प्रेम है. 

121clicks

15. डेट ऑन बोट. 

121clicks

16. चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो. 

121clicks

हमारी ये पेशकश आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताना.