15 अगस्त, 1947 के दिन भारत को अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ादी मिली थी. आज़ादी की इस जंग में देश के हज़ारों क्रांतिकारियों ने कुर्बानी दी थी. देश के इन्हीं क्रांतिकारियों की कुर्बानियों की वजह से आज हम पूरी तरह से आज़ाद हैं, लेकिन 75 साल पहले ऐसा नहीं था. उस दौर में हमें अपने अधिकारों के लिए भी अंग्रेज़ों से परमिशन लेनी पड़ती थी. गुलामी की कई कड़वी यादें आज भी हिन्दुस्तानियों के दिलों में हैं, लेकिन आज़ादी का वो दिन शायद ही कोई भूल पाए.
ये भी पढ़ें- इन 15 तस्वीरों के ज़रिए देखिए 90 साल पहले कैसे बना था भारत की आन-बान-शान ‘इंडिया गेट’

आज हम आपको आज़ादी के उस पावन दिन की झलकियां दिखाने जा रहे हैं जब हज़ारों की संख्या में लोग ‘इंडिया गेट’, ‘राजपथ’, ‘रायसीना हिल्स’, ‘राष्ट्रपति भवन’ और ‘संसद भवन’ के बाहर खुशियां मनाने के लिए एकत्र हो गए थे.
1- जवाहरलाल नेहरू को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाते हुए लॉर्ड माउंटबेटन.

2- देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल को उप-प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाते हुए.

ये भी पढ़ें- पेश हैं ‘कनॉट प्लेस’ की 70 साल पुरानी 20 तस्वीरें, जो आपको उस दौर के सुकून से कराएंगी रूबरू
3- आज़ादी और बंटवारे के बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पार्लियामेंट को सम्बोधित करते हुए.

4- भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन तिरंगे को सलामी देते हुए.

5- ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लार्ड माउंटबेटेन अपने काफ़िले के साथ राष्ट्रपति भवन के क़रीब से गुजरते हुए.

6- ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लार्ड माउंटबेटन राष्ट्रपति भवन के बाहर तिरंगे को सलामी देते हुए.

7- आज़ादी की घोषणा के बाद राष्ट्रगान के मौके पर मंच पर दिखे प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू.

8- देश को आज़ादी मिलने के बाद हज़ारों की संख्या में लोग Raisina Hills पर ख़ुशी मनाते हुए.

9- आज़ादी का जश्न मनाने के लिए लोग दूर-दूर से साइकिल लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे.

10- आज़ादी के दिन राजपथ पर परेड करती भारतीय सेना की बटालियन.

11- संसद भवन के बाहर आज़ादी का जश्न मनाते लोग.

13- आज़ादी के दिन ‘रायसीना हिल्स’ के बाहर का दृश्य कुछ ऐसा था.

12- तब सेल्फ़ी नहीं, किसी का भी कैमरा देखते ही पोज़ देने लागते थे लोग.

13- आज़ादी की ख़ुशी में लोग राजपथ पर अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर पहुंच गए थे.

15- ‘संसद भवन’ से ‘इंडिया गेट’ तक राजपथ पर मार्च निकलती स्कूल की लड़कियां.

16- रायसीना हिल्स की एक और शानदार तस्वीर.

17- इस तस्वीर में आप लोगों की ख़ुशियों को देख सकते हैं.

18- लालक़िले पर कुछ इस तरह से फहराया गया था आज़ाद भारत का पहला तिरंगा.

19- आज़ादी के 3 दिन बाद न्यूज़ पेपरों की हेडलाइन कुछ ऐसी थीं.

20- न्यूज़ पेपरों के पहले पन्नों पर ये ख़ास तस्वीरें छपी थीं.

कैसी लगीं आपको आज़ादी की ये अनदेखी तस्वीरें?