15 अगस्त, 1947 की आधी रात 00:07 से 00:27 बजे के बीच तमाम मुश्किलों के बाद आख़िरकार भारत को आज़ाद घोषित किया गया. तब न तो टीवी चैनल हुआ करते थे, न इंटरनेट, न ही सोशल मीडिया. उस वक़्त कोई भी बड़ी एनाउंसमेंट सिर्फ़ रेडियो पर हुआ करती थी. वो रात का समय था, पूरा हिंदुस्तान सो रहा था. जब लोगों ने सुबह आंख खोली तो देश को आज़ाद पाया. कठिन परिश्रमों के बाद जब कोई मुकाम हासिल होता है तो ख़ुशी 10 गुना बढ़ जाती है. 15 अगस्त 1947 की सुबह हिंदुस्तानियों के लिए भी कुछ ऐसी ही थी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
15 अगस्त की सुबह जब देशवाशियों ने आंखें खोली तो दरवाज़े पर पड़े अख़बार के पहले पृष्ट को देखते ही दिल ख़ुश हो गया. इस दौरान अख़बारों के पहले पन्ने पर बड़े-बड़े अक्षरों में भारत की आज़ादी की ख़बर छपी हुई थी. ये ख़ुशख़बरी पढ़ते ही देशभर से हर्षों-उल्लास की आवाज़ें सुनाई देने लगी. इस दौरान लोग एक-दूसरे को मिठाईयां बांटते हुए नज़र आए.
चलिए 15 अगस्त 1947 की सुबह भारत समेत दुनियाभर के अखबारों की हेडलाइन क्या थीं वो भी देख लेते हैं-
1- The Hindustan Times: ‘भारत हुआ आज़ाद, ब्रिटिश शासन का हुआ अंत’
2- हिंदी अख़बार ‘हिंदुस्तान’: ‘शताब्दियों की दासता के बाद भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात’
3- हिंदी अख़बार ‘युगवाणी’: ‘भारतीय स्वतंत्रता का अरुणोदय’
4- The Times of India: ‘भारत की आज़ादी का जन्म’
5- The Indian Express: ‘भारत आज़ादी की ख़ुशियां मना रहा है’
6- The Statesman: ‘दो नए उपनिवेशों (देशों) का जन्म’
7- The Daily Telegraph: ‘भारत दो भागों में बंटा’
8- Manchester Guardian: ‘दो नए देशों का जन्म, भारत और पाकिस्तान में ख़ुशियां’
9- Morning News: ‘भारत और पाकिस्तान का जन्म’
10- The Mercury: दंगों और मौत के बाद भारतीयों को मिली आज़ादी
11- The Courier-Mail: ‘भारत में ब्रिटिश शासन का अंत’
12- पाकिस्तानी अख़बार ‘द डॉन’: ‘पाकिस्तान का जन्म’
13- The New York Times: पहला पेज
14- The Washington Post: पहला पेज
कैसी लगी आपको हमारी ये ऐतिहासिक पेशकश?