जबसे मोबाइल फ़ोन्स आ गए हैं, तब से तस्वीरें लेना बेहद आसान हो गया है. आज हम कुछ ही मिनटों में कई तस्वीरें खींच लेते हैं. सेल्फ़ी लेना तो मानो एक आदत सी हो गई है. हालांकि, जब कैमरे का अविष्कार हुआ था, तब तस्वीरें लेना आज जितना आसान नहीं था. ये वो वक़्त था, जब एक तस्वीर के लिए लोगों को काफ़ी देर तक एक ही पोज़ीशन में कैमरे के सामने बैठे या खड़े रहना पड़ता था.
मसलन, क़रीब 150 साल पहले एक तस्वीर लेने में 15 मिनट का वक़्त लगता था. वहीं, जब पहली तस्वीर ली गई थी, तब आठ घंटे का समय लग गया था. ऐसे में हमने सोचा क्यों न एक नज़र दुनिया की सबसे पुरानी फ़ोटोग्राफ़्स पर डाली जाए.
1. सबसे पुरानी डिजिटल फ़ोटोग्राफ़, 1957

दुनिया की सबसे पहली डिजिटल फ़ोटो साल 1957 में बनाई गई थी. यह तस्वीर फ़ोटोग्राफ़र के ही बच्चे की है. इसे रसेल किर्श द्वारा निर्मित क्रूड ड्रम स्कैनर द्वारा स्कैन किया गया था. ये तस्वीर डिजिटल कैमरे के अस्तित्व में आने से क़रीब 20 साल पहले बनाई गई थी.
2. सबसे पुरानी कलर फ़ोटो, 1861

सबसे पुरानी रंगीन तस्वीर 1861 में ली गई थी. इसका श्रेय स्कॉटिश वैज्ञानिक जेम्स क्लार्क मैक्सवेल को दिया जाता है. हालांकि, कैमरे पर लगे शटर बटन को थॉमस सटन ने दबाया था. वो सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स (SLR) कैमरा के आविष्कारक थे. ये वास्तव में पीले, नीले और लाल फ़िल्टर के माध्यम से ली गई एक टाई की तीन अलग-अलग तस्वीरें थीं. मैक्सवेल ने फिर छवियों को एक तस्वीर में संयोजित किया था.
ये भी पढ़ें: इन 21 तस्वीरों में झलक है भारतीय रेलवे के उस इतिहास की, जिस पर हर देशवासी को गर्व होगा
3. सबसे पुरानी एरियल फ़ोटो, 1860

आज ड्रोन की मदद से हवाई तस्वीरें लेना बेहद आसान है,लेकिन पहले ऐसा नहीं था. हालांकि, 1860 में जेम्स वालेस ब्लैक ने ये कारनामा कर दिखाया. उन्होंने एयर बैलून की मदद से आसमान से बोस्टन की तस्वीर खींची. क़रीब 2,000 फीट की ऊंचाई से ली गई इस तस्वीर का नाम ‘बोस्टन, ईगल एंड द वाइल्ड गूज़ सी इट’ है.
4. सबसे पुरानी न्यूज़ फ़ोटोग्राफ़, 1847

5. सबसे पुराना राष्ट्रपति का पोर्ट्रेट, 1843

जॉन क्विंसी एडम्स अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे, जिनकी तस्वीर ली गई थी. दिलचस्प ये है कि जब ये तस्वीर बनी, तब एडम्स की जगह जॉन टायलर राष्ट्रपति बन चुके थे. राष्ट्रपति रहते हुए सबसे पहले जेम्स के. पोल्क की तस्वीर खींची गई थी, जो जॉन टायलर के बाद राष्ट्रपति बने थे.
6. सबसे पुरानी फ़ेक फ़ोटोग्राफ़, 1840

इस फ़ोटो के पीछे दुश्मनी वजह थी. दरअसल, 1800 के मध्य में हिप्पोलीटे बेयार्ड और लुई डागुएरे दोनों ही फ़ोटोग्राफ़ी के जनक के टाइटल के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. दोनों ही न्यू फ़ोटोग्राफ़ी डेवलेपमेंट प्रोसेस को तैयार करने में लगे थे. इसमें बेयर्ड को पहले सफ़लता मिल गई, मग़र वो फ्रेंच एकेडमी ऑफ़ साइंसेज़ को समय रहते रिपोर्ट नहीं कर पाए.
हालांकि, डागुएरे ऐसा करने में सफ़र रहे और उन्हें ये ख़िताब मिल गया. इससे ग़ुस्सा होकर बेयार्ड ये दिखाना चाहते थे कि उन्होंने दुखी होकर आत्महत्या कर ली है, इसलिए उन्होंने ये तस्वीर बनाई. हालांकि, ये पूरी तरह से फ़ेक थी.
7. सबसे पुरानी सेल्फ़ी, 1839

सबसे पहले सेल्फ़ी फ़ोटोग्राफ़ साल 1839 में रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने ली थी. आप सोच रहे होंगे, उस वक़्त कैमरे इतने बड़े थे, तो रॉबर्ट ने सेल्फ़ी कैसे ली? दरअसल, उसने एक दुकान के पीछे कैमरा रखा और लेंस का कैप हटाते ही वो तुरंत भागकर लेंस के आगे खड़ा हो गया. कुछ इस तरह दुनिया की पहली सेल्फ़ी तस्वीर सामने आई.
8. संयुक्त राज्य अमेरिका में खींची गई सबसे पुरानी फ़ोटो, 1839

9. किसी इंसान की सबसे पुरानी फ़ोटो, 1838

पहली नज़र में ये तस्वीर पेरिस शहर की एक सड़क की लग रही है, लेकिन वास्तव में ये किसी इंसान की सबसे पुरानी तस्वीर है. यदि आप निचले बाएं कोने में ध्यान से देखें, तो आपको एक आदमी दिखाई देगा. उस वक़्त इस तस्वीर को लेने में 10 मिनट का वक़्त लग गया था. बता दें, ये तस्वीर साल 1838 में Louis Daguerre ने ली थी.
10. दुनिया की सबसे पुरानी फ़ोटो, 1826

अब अगर आपको अपने कैमरे की फ़ोटोज़ क्लियर न लगें, तो इन तस्वीरों याद कर लीजिएगा.
Source: Oldest.org