कुत्ता, हमेशा से इंसान का सबसे प्रिय साथी रहा है. कुत्ते के प्यारे स्वभाव और उसकी वफ़ादारी के कारण इंसान, कुत्ते को अपने परिवार के सदस्य की तरह चाहने लगता है. Nick Pierzchalski के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. Nick एक अमेरिकी पायलट हैं, जो इराक से युद्ध के दौरान वहां तैनात थे.

अपनी ड्यूटी के दौरान Nick की मुलाकात Airys नाम के कुत्ते से हुई. एक साल का Airys जल्द ही Nick का अच्छा दोस्त बन गया. Nick ने उसके लिए अपनी यूनिट में ही एक छोटा सा घर बनवा दिया. लेकिन कुछ समय बाद Nick को वापस अपने देश लौटना पड़ा और न चाहते हुए भी उसे अपने सबसे प्रिय दोस्त Airys से अलग होना पड़ा.

लेकिन वापस आने के बाद Nick ने अपने प्यारे दोस्त को अपने पास लाने की कोशिश जारी रखी. SPCA International कम्पनी, जो जानवरों के बचाव के लिए काम करती है, उसने Airys को वापस लाने में मदद की. इस कम्पनी की मदद से Nick को सालों बाद अपना प्यारा दोस्त हमेशा के लिए मिल गया. सालों बाद जब दोनों मिले, तो उनकी ख़ुशी देखने लायक थी. एक सैनिक और कुत्ते का ये प्यार और दोस्ती सच में अद्भुत है.

आप भी Nick और Airys के मिलन का ये ख़ूबसूरत वीडियो देखिए. दोनों की ख़ुशी और प्यार देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी:

Video Source: Fox13