Upcoming OTT Releases: एंटरेनमेंट की दुनिया में फ़िल्मों का ग्राफ़, उनका कलेवर रोज़ बदलता है. रोज़ हम एक नए सिनेमा से रू-ब-रू होते हैं. इसलिए यहां रोज़ जितनी ज़्यादा फ़िल्मे बनती हैं उतने ही ज़्यादा अब उन्हें देखने के लिए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (OTT Platforms) भी होते जा रहे हैं. पहले के ज़माने में टीवी और मूवी हॉल में ही फ़िल्में देख सकते थे, लेकिन आज मोबाइल भी जुड़ चुका है, जिसमें आप कई प्लेटफ़ॉर्म पर फ़िल्में देख सकते हैं.

Upcoming OTT Releases
Image Source: media

जिस तरह से ये प्लेटफ़ॉर्म तेज़ी पकड़ रहे हैं वैसे-वैसे इन पर बड़े-बड़े स्टार्स आते जा रहे हैं. अब उन्हें OTT प्लेटफ़ॉर्म पर आने से कोई गुरेज नहीं है क्योंकि इसका दायरा मूवी थियेटर से भी बड़ा है और ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक फ़िल्में देखते हैं. तो दर्शकों आपके लिए ख़ुशख़बरी है क्योंकि आने वाले महीनों में बहुत बड़े-बड़े स्टार्स आपको OTT पर देखने को मिलेंगे, तो जान लेते हैं कौन हैं वो स्टार्स और उनकी फ़िल्में.

Upcoming OTT Releases
Image Source: 91-cdn

Upcoming OTT Releases

ये भी पढ़ें: डर की फ़ीलिंग महसूस करनी हो, तो 2000s की इन 7 बॉलीवुड हॉरर मूवीज़ को तुरंत देख डालो

1. मिर्ज़ापुर 3, अली फ़ज़ल (Mirzapur 3, Ali Fazal)

कालीन भइया, गुड्डू भइया और मुन्ना भइया तीसरी बार अपना भौकाल दिखाने वाले हैं. पिछले दो सीज़ंस में इनकी भौकाली से दुनिया हिल गई थी. अब देखना होगा कि इनकी हैट्रिक क्या कमाल मचाती है.

Mirzapur 3, Ali Fazal
Image Source: hindustantimes

2. द फ़ैमिली मैन, मनोज बाजपेयी (The Family Man 3, Manoj Bajpayee)

मनोज बाजपेयी की ‘The Family Man’ का तीसरा सीज़न भी आने वाला है. इसके पहले दो सीज़ंस धमाकेदार रहे थे.

The Family Man 3, Manoj Bajpayee
Image Source: koimoi

3. ताली, सुष्मिता सेन (Taali, Sushmita Sen)

सुष्मिता सेन ने अपनी आगामी फ़िल्म ताली का पहला पोस्टर अपने Instagram पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे ज़्यादा कुछ भी मुझे गौरवान्वित नहीं करता है.‘ ताली, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत की बायोपिक है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में जीते गए पैसे से सेक्स वर्कर्स के लिए घर बनाया था.

https://www.instagram.com/p/CjW9NB5Lf-K/

4. सूप, मनोज बाजपेयी और कोणकोणा सेन शर्मा (Soup, Manoj Bajpayee And Konkona Sen Sharma)

‘उड़ता पंजाब’ फ़ेम निर्देशक अभिषेक चौबे अपनी डार्क कॉमेडी थ्रिलर ‘सूप’ में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा साथ नज़र आएंगे. फ़िल्म की कहानी एक ऐसी जोड़ी की है, जो अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहती है, लेकिन उनकी इस योजना में गुंडे और पुलिसवाले भी शामिल हो जाते हैं तो उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Soup, Manoj Bajpayee And Konkona Sen Sharma
Image Source: hindustantimes

ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार कार्थी की वो 10 सुपरहिट फ़िल्में, जिनमें आपको दमदार कहानी व एक्टिंग का तड़का मिलेगा

5. गंस और गुलाब्स, राजकुमार राव (Guns And Gulaabs, RajKummar Rao)

राजकुमार राव जल्द ही राज एंड डीके की आगामी Netflix सीरीज़ ‘गन्स एंड गुलाब’ में दलक्वीर सलमान, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव के साथ नज़र आएंगे. फ़िल्म की कहानी 90 के दशक की अपराध की दुनिया को दिखाया गया है.

https://www.instagram.com/p/Ci4NFxoAMIX/

6. द गुड वाइफ़, काजोल (The Good Wife, Kajol)

रेणुका शहाणे के फ़ैमिली ड्रामा त्रिभंगा में काम करने के बाद काजोल अब फ़ेमस अमेरिकन टीवी वेबसीरीज़ The Good Wife के हिंदी रिमेक में नज़र आएंगी. सुपर्ण वर्मा द्वारा अभिनीत ये कोर्ट रूम ड्रामा जल्द ही Disney+ Hotstar रिलीज़ होगा.

https://www.instagram.com/p/CiPXWIyLdIc/

7. फ़र्ज़ी, शाहिद कपूर (Farzi, Shahid Kapoor)

शाहिद कपूर जल्द ही ‘फ़र्ज़ी’ से Amzon Prime Video पर अपना OTT डेब्यू करने वाले हैं. इसमें इनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और राशि खन्ना हैं. इस फ़िल्म को राज और डीके बना रहे हैं. शाहिद ने OTT डेब्यू को लेकर Hindustan Times को बताया,

मैं OTT पर अपनी शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं और फ़र्ज़ी बहुत ही इंटरेस्टिंग शो है साथ ही ये मेरे लिए भी नया अनुभव है.

Farzi, Shahid Kapoor
Image Source: indianexpress

8. इंडियन पुलिस फ़ोर्स, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Indian Police Force, Sidharth Malhotra)

फ़िल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फ़ेमस पुलिस फ़्रेंचाइज़ी फ़िल्म में एक और एक्शन-थ्रिलर जोड़ने वाले हैं, जिसका नाम है, ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’. इसकी कहानी दिल्ली पुलिस के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में होंगे. ये वेबसीरीज़ 2023 में Amzon Prime Video पर आएगी.

Indian Police Force, Sidharth Malhotra
Image Source: hindustantimes