90s Pakistani Pop Singers : 90s के दौर की बात ही अलग थी. उस दौर के पॉप सॉन्ग (Pop Songs) तो आज भी लोगों के जुबां पर तरोताज़ा हैं. सिर्फ़ भारत के ही नहीं बल्कि 90s के ऐसे कई पाकिस्तानी पॉप सिंगर्स भी थे, जिनकी पूरी दुनिया में पॉपुलैरिटी थी. उन्होंने ना ही सिर्फ़ पाकिस्तान में पॉप जॉनर में योगदान दिया, बल्कि इसे साउथ एशिया में पॉपुलराइज़ भी किया. पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री लेट 1980s लेकर मिड 2000s में पाकिस्तान में पीक पर थी. 

चलिए आज 90s में पॉपुलर हुए पाकिस्तान के फ़ेमस पॉप सिंगर्स के बारे में आपको बता देते हैं.  

90s Pakistani Pop Singers

1. हारून राशिद

ऐसे बेहद कम पॉप सिंगर्स हैं, जिन्हें पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री का स्टार कहा जाता है और हारून राशिद उनमें से एक हैं. हारून राशिद एक ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी गायक-गीतकार, संगीत निर्माता, संगीतकार, निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वो 1990s में पॉप बैंड आवाज़ के सदस्य थे. उनके फ़ेमस गानों में ‘जानेमन’, ‘महबूबा’, ‘ऐ जवान’, ‘यारा‘ समेत कई गानें शामिल हैं.

bozdar

ये भी पढ़ें: 90’s के फ़ेमस पॉप सॉन्ग्स की पुराने वीडियो लेकर आये हैं, इन्हें देख कर कई क़िस्से याद आ जाएंगे

2. अली हैदर

पाकिस्तानी सिंगर अली हैदर के 1990s में कई गाने आए थे, जिसमें ‘पुरानी जींस‘ भी शामिल है. ये गाना उनकी 1993 में आई एल्बम ‘संदेसा‘ का हिस्सा है. इसके अलावा उस दौरान उनके गानों की तमाम एल्बम रिलीज़ हुई थीं, जिसमें ‘चाहत’, ‘तरंग’, ‘क़रार‘ आदि शामिल हैं.

tribune

3. जवाद अहमद 

जवाद अहमद पाकिस्तानी पॉप म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने अपना म्यूजिक करियर पकिस्तानी पॉप बैंड ‘The Jupiters‘ से शुरू किया था. इस बैंड के टूटने के बाद उन्होंने अपना सोलो करियर बनाया. उनकी डेब्यू सोलो एल्बम ‘बोल तुझे क्या चाहिए’ 2000 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन इससे पहले वो ‘The Jupiters’ से मशहूर हो चुके थे. उनके पॉपुलर गानों में ‘बिन तेरे क्या’, ‘मेहंदी’ और ‘दोस्ती‘ शामिल हैं. 

thenews

4. हसन जहांगीर

पॉपुलर पाकिस्तानी पॉप सिंगर हसन जहांगीर के गाने दुनिया में फ़ेमस हैं. उनका डेब्यू गाना ‘इमरान ख़ान इज़ ए सुपरमैन’ 1982 में आया था. लेकिन ‘हवा हवा‘ गाने ने उन्हें पॉप आइकॉन सिर्फ़ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि भारत में भी बना दिया. इससे पहले 1990 में, फ़िल्म ‘आग का गोला‘ में नए लिरिक्स के साथ इस गाने का नया वर्ज़न आया था, जिसमें सनी देओल थे.

india

5. जुनैद जमशेद 

पाकिस्तान के कराची में जन्मे जुनैद जमशेद लेट 80s से मिड 90s तक, फ़ेमस पाकिस्तानी पॉप बैंड ‘वाइटल साइंस‘ के लीड सिंगर थे. इस बैंड का हिस्सा होते हुए उन्होंने अपना सोलो डेब्यू एल्बम ‘जुनैद ऑफ़ वाइटल सॉन्ग्स’ 1994 में रिलीज़ किया था. उनकी दूसरी एल्बम ‘उस राह पर’ 1999 में आई थी. इसके बाद भी उनकी कई एल्बम रिलीज़ हुई थीं. खै़बर पख्तून्वा में एयरप्लेन क्रैश के दौरान उनकी 7 दिसंबर 2016 को मौत हो गई थी. 

starsunfolded

6. नाज़िया हसन

नाज़िया हसन और उनके भाई ज़ोहेब भी दो पाकिस्तानी म्यूजिक आइकॉन थे. 15 की उम्र में बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान और म्यूजिक कपोज़र बिद्दू की मदद से उन्होंने सुपरहिट नंबर ‘आप जैसा कोई’ गाना 1980 में आई फ़िल्म ‘क़ुर्बानी‘ के लिए गाया था. इसके लिए उन्हें ‘फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड‘ भी मिला था. इसके बाद नाज़िया ने अपने पहले एल्बम ‘डिस्को दीवाने’ (1981) के लिए टाइटल ट्रैक सहित कई गाने किए.

cutacut

ये भी पढ़ें: कोई है इंजीनियर तो कोई कॉलेज नहीं गया, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ये टॉप 10 पंजाबी पॉप सिंगर्स

7. सज्जाद अली 

सेमी क्लासिकल म्यूजिक में पॉपुलर नाम होने के बावजूद, सज्जाद अली ने पॉप म्यूजिक में भी काफ़ी योगदान दिया है. 1979 में उन्होंने अपनी डेब्यू एल्बम ‘मास्टर सज्जाद सिंग्स मेमोरेबल क्लासिक्स‘ रिलीज़ की थी. उनकी दूसरी एल्बम ‘गोल्डीज़ नॉट ओल्डीज़’ 1987 में आई थी. 90s में तो अली की एल्बम की बहार आ गई थी. इसमें ‘लव लेटर’, ‘बाबिया 93’, ‘चीफ़ साब’ और ‘सोहनी लग दी‘ शामिल हैं. 

dawn

8. अबरार उल हक़

अबरार उल हक़ के पॉप गानों में भांगड़ा का अच्छा फ्यूज़न होता है. उनकी डेब्यू एल्बम ‘बिल्लो दे घर’ (1996) की पूरी दुनिया में 16 मिलियन कॉपीज़ बिकी थीं. वहीं, उनकी दूसरी एल्बम ‘मजाजानी’ (1997) की 6 मिलियन कॉपीज़ बिकी थीं. उनके पॉपुलर गानों में ‘सानु तेरे नाल’ और ‘प्रीतो‘ शामिल हैं.

dawn

9. हादिक़ा किआनी 

हादिक़ा किआनी पाकिस्तानी पॉप म्यूजिक के फ़ेमस चेहरों में से एक हैं. 1995 में उन्होंने अपनी डेब्यू एल्बम ‘राज़’ रिलीज़ की थी. 1998 में उन्होंने 1999 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए गाना ‘इन्तेहाई शौक़‘ रिकॉर्ड किया था. इसके बाद उनकी दूसरी एल्बम ‘रोशनी1998 में आई थी. इसमें उनका गाना ‘दुपट्टा‘ पाकिस्तान के बेस्ट पॉप गानों में से एक है. 

emcompany

10. फ़ाखिर महमूद

फ़ाखिर महमूद फ़ेमस 90s बैंड ‘आवाज़’ का हिस्सा थे. बैंड के टूटने के बाद उन्होंने अपनी डेब्यू एल्बम ‘आतिश’ 2002 में रिलीज़ की. उनके अन्य तीन एल्बमों में सब तू सोनिए (2003), फाखिर मंत्र (2005) और जी चाहे (2011) शामिल हैं. उनके पॉपुलर गानों में ‘दिलरुबा’, ‘सब तू सोनिए’ और ‘माही वे’ शामिल हैं.

90s Pakistani Pop Singers
emcompany

इन पाकिस्तानी पॉप सिंगर्स ने पुराने दौर की याद दिला दी.