Actors Who Played Lord Ram: बाहुबली फ़ेम एक्टर प्रभास (Prabhas) की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीज़र 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज़ होने वाला है. इससे पहले फ़िल्म का टीज़र पोस्टर सामने आ गया है. डायरेक्टर ओम राउत की इस फ़िल्म में प्रभास भगवान राम का क़िरदार निभा रहे हैं.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कोई एक्टर पर्दे पर भगवान राम का रोल निभाएगा. पहले भी कुछ एक्टर्स टीवी और फ़िल्मों में श्री राम के क़िरदार में नज़र आ चुके हैं.
Actors Who Played Lord Ram: ऐसे में आइए देखते हैं उन एक्टर्स को जो टीवी और फ़िल्मों में भगवान राम बने हैं-
1. अरुण गोविल

रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में अरुण गोविल भगवान राम बने थे. साल 1986 में टेलिकास्ट हुआ ये सीरियल बहुत बड़ा हिट साबित हुआ और इसके एक्टर्स को लोग हक़ीक़त में भगवान की तरह मानने लगे थे. अरुण भी राम जी के नाम से ही घर-घर मशहूर हो गए.
2. गुरमीत चौधरी

2008 में छोटे पर्दे पर एक बार फिर रामायण बनी. पौराणिक गाथा के नए संस्करण में गुरमीत चौधरी ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी. ये सीरियल भी काफ़ी हिट रहा था.
3. नीतीश भारद्वाज

नीतीश भारद्वाज महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, वो भगवान राम भी बन चुके हैं. दरअसल, साल 2002 में रामायण को रिक्रिएट किया गया था, जिसमें उन्होंने ये भूमिका निभाई थी.
4. आशीष शर्मा

साल 2006 में रामायण को मां सीता के नज़रिए से दिखाने की कोशिश हुई थी. ‘सिया के राम’ में आशीष शर्मा ने भगवान राम का क़िरदार निभाया था. (Actors Who Played Lord Ram)
5. जीतेंद्र

बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ़ हैं कि दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र ने बड़े पर्दे पर भगवान राम का क़िरदार निभाया था. दरअसल, साल 1997 में फ़िल्म आई थी ‘लव-कुश’. इसमें भगवान राम का किरदार जीतेंद्र ने निभाया था. दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म में रामायण सीरियल में राम बने अरुण गोविल ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था.
6. महिपाल

बॉलीवुड एक जाने-माने एक्टर रहे महिपाल ने साल 1961 की फ़िल्म ‘संपूर्ण रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था. इस फिल्म में पहली बार कई तरह के शानदार इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया गया था.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव के वाहन समेत इन 6 लोगों के श्राप के कारण हुआ था रावण का अंत