Adipurush Scenes Copied From Hollywood Movies: ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स इस वक़्त काफ़ी ट्रोल किए जा रहे हैं. फिर चाहें VFX हो या डायलॉग या फिर कास्टिंग, हर चीज़ को लेकर ट्रोलिंग हो रही है. अब सवाल फ़िल्म के सीन्स पर भी उठने लगे हैं. प्रभास (Prabhas) की फ़िल्म में कुछ ऐसे सीन फ़िल्माए गए हैं, जो हॉलीवुड से कॉपी किए नज़र आ रहे हैं. (Adipurush Copied From Hollywood)
चलिए देखते हैं ‘आदिपुरुष’ के वो सीन्स, जो हॉलीवुड फ़िल्मों की कॉपी हैं-
Adipurush Scenes Copied From Hollywood Movies
1. प्रभास की एंट्री
‘आदिपुरुष’ में प्रभास का एंट्री सीन, जिसमें वो पानी के अंदर योग मुद्रा में बैठे नज़र आते हैं, उसे हॉलीवुड फ़िल्म से कॉपी बताया जा रहा है. सेम ऐसा ही सीन Extraction (2020) मूवी में Chris Hemsworth पर भी फ़िल्माया गया था.
2. प्लैनेट ऑफ़ एप्स
लोग इसके बंदरों को ‘प्लैनेट ऑफ एप्स’ (2011) से कॉपीड बता रहे हैं. जैसे उस फ़िल्म में दौड़ते हुए बंदर आते हैं, ठीक उसी तरह ‘आदिपुरुष’ में भी दौड़ते हुए बंदर आ रहे हैं.
3. एकदम GOT फ़ैन हो गए सैफ़
जिसने भी गेम ऑफ़ थ्रोन्स देखा है, वो तो ‘आदिपुरुष’ देख कर एकदम ही बौरा गया है. एक को रावण बने लंकेश पुष्पक की जह चमगादड़ पर सवार दिखे. ऊपर से चमगादड़ भी उनका GOT के ड्रैगन का कॉपी. Kit Harington सेम टू सेम इसी तरह ड्रैगन से उड़ते नज़र आए हैं.
4. रावण की लंका भी है कॉपीड
फ़िल्म में जो लंका नज़र आ रही है, वो ‘थॉर: रैगनारॉक’ के Asgard की कॉपी बताई जा रही है.
5. मार्वल यूनिवर्स से कुछ ज़्यादा प्रेरित है ‘आदिपुरुष’
सिर्फ़ लंका ही नहीं, बल्क़ि लंका की तरह की तरह सैफ़ की एंट्री भी ‘थॉर: रैगनारॉक’ की हेला की एंट्री से प्रेरित है.
6. Speedster की कॉपी है इंद्रजीत की दौड़
जी हां, इंद्रजीत जिस तरह स्पीड से इधर-उधर दौड़ लगाते हैं, वो भी मार्वल यूनिवर्स से ही प्रेरित है.
7. हैरी पॉटर को भी नहीं छोड़ा
आदिपुरुष फ़िल्म ने शुरुआत में ही बता दिया था कि उसके VFX महा बेकार और कॉपीड होंगे. शुरुआत होती है रावण और उनकी मॉनस्टर सेना की एंट्री से. क्योंकि जो बंदर जैसे दिखने वाले हवाई जानवर हैं, वो ‘हैरी पॉटर’ से उठाए हुए लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कभी ‘Goodbye Kiss’ तो कभी डायलॉग्स पर बवाल, ‘आदिपुरुष’ से अब तक जुड़ चुकी हैं 7 कंट्रोवर्सीज़