All That Breathes: ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) में तीन भारतीय फ़िल्मों को नॉमिनेशन मिलने की ख़ुशख़बरी कल रात को आई. इंडियन मूवीज़ RRR, All That Breathes और The Elephant Whisperers को 3 कैटेगरी में नामित किया गया है.
Hearty congratulations to All That Breathes and The Elephant Whisperers. This is the first time India has had so many nominations…
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 24, 2023
I believe this is just the beginning. Jai Hind. 🇮🇳
RRR को बेस्ट ओरिज़नल सॉन्ग की कैटेगरी में तो ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म और ‘द एलिफ़ेंट विस्पर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नामित किया गया है.
All That Breathes को ऑस्कर मिलने की संभावना अधिक हैं क्योंकि इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो और अवॉर्ड अपने नाम किए. इस फ़िल्म में ऐसा क्या है कि इसे ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया, चलिए आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Satyajit Ray Birth Anniversary: ऑस्कर जीत चुके सत्यजीत रे की 32 फ़िल्मों ने बदला था सिनेमा का चेहरा
चीलों पर आधारित है स्टोरी
‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ में दो भाइयों (नदीम और सऊद) की कहानी है जो दिल्ली में चीलों को बचाने की मुहिम छेड़े हुए हैं. बढ़ते प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज की वजह से दिल्ली में चीलों की संख्या लगातार घट रही है. मिडिल क्लास फ़ैमिली से ताल्लुक रखने वाले ये भाई कैसे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतों को पूरा करने के साथ ही पक्षियों की ज़िंदगी संवार रहे हैं इसे ही डॉक्यूमेंट्री के रूप में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: RRR का कमाल! Junior NTR ऑस्कर 2023 की बेस्ट एक्टर प्रिडिक्शन कैटेगरी में हुए शामिल
शूटिंग के दौरान आई कई मुश्किलें
घायल चीलों के ट्रीटमेंट के लिए इन्होंने अपने घर के बेसमेंट में एक टेंपरेरी अस्पताल भी बना रखा है. ये दोनों भाई ‘काइट ब्रदर्स’ के नाम से भी फ़ेमस हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को शौनक सेन ने डायरेक्ट किया है. इसे बनाने में उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
पहली बात तो उनके पास फ़िल्म बनाने के लिए पैसे नहीं थे और दूसरी समस्या कोरोना काल था. किसी तरह फ़ंड जुटाया और कम से कम लोगों के साथ ही शौनक सेन ने इस डॉक्यूमेंट्री को फ़िल्माया.
पहले ही जीत चुकी है दो इंटरनेशनल अवॉर्ड
फ़िल्म को बनाने के दौरान कई और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जैसे फ़िल्म को शूट करने वाली टीम को कोविड हो जाना और शूटिंग रुकना. इसी बीच 2021 में शौनक सेन के पिता भी गुज़र गए. मगर शौनक और उनकी टीम ने हिम्मत नहीं छोड़ी और इसे पूरा कर के ही दम लिया.
फ़िल्म ने पिछले साल Sundance Film Festival में वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड जूरी प्राइस और Cannes Film Festival गोल्डन आई अवॉर्ड जीते थे.
अब बस मार्च का इंतज़ार है जब ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में विजेताओं की घोषणा की जाएगी. फ़िल्म के डायरेक्टर शौनक के साथ ही हम सभी को उम्मीद है कि उनकी ये फ़िल्म अकेडमी अवॉर्ड अपने नाम करें.