Asur Web Series Recap For Fans: Asur 2 आ चुका है. क्राइम, धर्म और साइंस के तड़के से भरपूर वेब सीरीज़ असुर का दूसरा सीज़न 1 जून यानी आज से आप देख पाओगे. असुर सीज़न 2 (Asur Season 2) में भी विलेन शुभ और सीबीआई टीम के बीच सस्पेंस भरा खेल देखने को मिल सकता है. क्योंकि शुभ को पकड़ पाना आसान नहीं है. ऐसे ही कई बातें हैं जो आपको हम आपको बताने जा रहे हैं. असुर वेब सीरीज़ में बरुन सोबती (Barun Sobti), अरशद वारसी (Arshad Warsi), अमेय वाघ, विशेष बंसल, शरीब हाशमी और रिद्धि डोगरा जैसे स्टार्स हैं. (Asur 2 Released On Jio Cinema)
2020 में आया था पहला सीज़न
जिन लोगों ने इसका पहला सीज़न जो 2020 में आया था उसे देखा है तो वो इसके लिए काफ़ी एक्साइटेड हैं. क्योंकि फ़ाइनली उनका इंतज़ार ख़त्म हो चुका है. जो लोग पहली बार इसे देखने जा रहे हैं, उनके लिए हम लेकर आए हैं इस वेब सीरीज़ का रीकैप. इसे पढ़कर आप भी असुर 2 को देखने के लिए उतावले हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: इन 6 इंडियन वेब सीरीज़ को ओरिजिनल समझने की भूल मत करना, विदेशी सीरीज़ से चेपी गई है कहानी
क्या हुआ था असुर के पहले सीज़न में?
इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ की स्टोरी एक फ़ॉरेंसिक ऑफ़िसर निखिल नायर और एक सीबीआई ऑफ़िसर डॉ. धनंजय राजपूत के इर्द-गिर्द घूमती है. वो एक सीरियल किलर की तलाश में है जो कलयुग को चरम पर लाने की कोशिश में जुटा है. या यूं कहें कि एक असुर जो मानवों का नरसंहार करने को उतावला है जो ख़ुद को कलि का अवतार समझ बैठा है.
ये भी पढ़ें: रियल लाइफ़ घटनाओं पर आधारित हैं ये 8 वेब सीरीज़, आपने देखी क्या?
ये असुर एक बच्चा है शुभ जिस पर उसके पिता की बातों का ऐसा असर हुआ कि वो बन गया एक असुर. ये असुर ऐसा है जो धार्मिक है और किसी को भी अपने वश में कर उससे कुछ भी करवा सकता है.पहले सीज़न में ऐसा लगता है कि धनंजय शुभ को पकड़ लेता है लेकिन वो नकली निकलता है.
इस वेब सीरीज़ में शुभ (असुर) के रूप में पौराणिक कथाओं का डार्क साइड दिखाया गया है. पहले सीज़न में निखिल की बेटी की मौत हो जाती है, धनंजय सस्पेंड हो जाता है और लोलार्क यानी शारिब हाशमी के मर्डर हो जाता है. लोलार्क ख़ून के साथ ही शुभ ने संकेत दे दिया था कि युद्ध जारी रहेगा.
कौन है असली शुभ (Who Is Real Shubh In Asur)
Who Is Real Shubh In Asur: हालांकि, अभी भी ये क्लीयर नहीं हुआ है कि असली शुभ है कौन. सीरीज़ के अंत में CBI ऑफ़िसर रसूल (अमेय वाघ) की तरफ इशारा किया गया है कि वो शुभ हो सकता है. लेकिन ये सीरीज़ इतनी डार्क है और पेचीदा है कि कौन सुर है और कौन असुर पता नहीं चलता.
Asur 2 on Jio Cinema
सीज़न 2 में असुर टेक्नोलॉजी के ज़रिये मानवता पर अटैक करने जा रहा है. इस बार कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे. असुर-2 में धनंजय और निखिल के बीच संघर्ष देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर सुर और असुरों का द्वंद इस बार बड़े पैमाने पर देखने को मिलेगा.
इस वेब सीरीज़ को लेकर आप कितने उत्साहित हैं कमेंट बॉक्स में बताना.