Bheek Maango Andolan for Ajay Devgn: अजय देवगन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वो एक फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. उनकी लाइफ़स्टाइल भी काफ़ी लग्ज़री है. मगर फिर भी एक शख़्स उनके लिए सड़कों पर भीख मांग कर पैसा जुटा रहा है. उसका कहना है कि भीख मांग कर जुटाया गया सारा पैसा वो अजय देवगन को भेजेगा. अगर उन्हें ज़्यादा पैसों की ज़रूरत है तो वो आगे भी भीख मांग कर जुटाएगा.

अब ऐसे में फ़ैंस चिंता में आ गए कि आख़िर अजय देवगन जैसे सुपरस्टार को पैसों की ऐसी क्या ज़रूरत आ गई, जो उनके लिए एक शख़्स सड़कों पर घूम-घूम कर भीख मांगने लगा.

अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन

ये मामला महाराष्ट्र के नासिक का है. यहां एक अनाम शख़्स स्कूटी पर बैठ कर लाउडस्पीकर से अजय देवगन के लिए भीख मांग रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, वो ऐसा अजय की मदद के लिए नहीं, बल्क़ि उनके द्वारा किए जा रहे एक विज्ञापन के विरोध में कर रहा है. (Ajay Devgan Controversial Ads)

Bheek Maango Andolan for Ajay Devgn

आपको लग रहा होगा कि ये विज्ञापन पान-मसाले का है, जिसके लिए अजय का पहले भी लोग विरोध कर चुके हैं. मगर नहीं, इस बार वजह कुछ और है. ‘ज़ुबां केसरी’ की पहचान बन चुके अजय का विरोध इस बार एक ऑनलाइन गेमिंग एप (Online Gaming App Ads) के विज्ञापन की वजह से हो रहा है.

दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग एप (Online Gaming App) ‘जंगली रमी’ (Junglee Rummy) ने मार्च 2023 में बॉलीवुड स्टार को अपना नया ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) घोषित किया था.

अजय देवगन जैसे सुपरस्टार के इस तरह की एप के विज्ञापन ने शख़्स को इतना दुखी कर दिया कि वो सड़कों पर भीख मांग कर स्टार के लिए पैसा जुटाने लगा. व्यक्ति ने हाथ में एक बोर्ड पकड़ा है, जिसमें ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन!’ लिखा है.

शख़्स ने लाउडस्पीकर पर घोषणा की, ‘इन सेलेब्स के पास भगवान की कृपा से बहुत कुछ है और फिर भी, वे ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देना चुनते हैं, जिसका युवा पीढ़ी पर ग़लत बुरा प्रभाव पड़ता है.’

उसने कहा, ‘इसलिए, मैंने फैसला किया है कि मैं इस भीख मांगो आंदोलन को चलाऊंगा, और पैसे इकट्ठा करने के लिए सड़कों पर भीख मांगूंगा. इन पैसों को मैं अजय देवगन को इस अनुरोध के साथ भेजूंगा कि वे ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा न बनें. अगर आपको और पैसे की ज़रूरत है, तो मैं फिर से भीख मांगूंगा और आपको पैसे भेजूंगा, लेकिन आपसे अनुरोध है कि ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा न बनें.’

वैसे आपका क्या कहना है कि अजय देवगन पर ऐसे आंदोलनों का असर पड़ेगा?

ये भी पढ़ें: ‘कल्की 2898  AD’ के टीज़र को ख़ास बनाती हैं उसकी ये 7 बातें, प्रभास दमदार वापसी को हैं तैयार