Viral Video of Woman Bus Driver From Maharashtra : महिलाओं (Women) को आज के समय में कमतर समझना समाज की सबसे बड़ी भूल है. वो हर फ़ील्ड में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. साथ ही वो समाज में ये स्टीरियोटाइप तोड़ रही हैं कि कोई भी काम जेंडर आधारित नहीं होता है. ऐसे कई सारे काम हैं, जो पुरुष प्रधान थे या समाज में उनको लेकर ये धारणा थी कि उन्हें सिर्फ़ पुरुष ही कर सकते हैं.

instagram

ये भी पढ़ें: बच्चा गोद में लेकर ई-रिक्शा चलाती मां का वीडियो वायरल, लोग बोले ‘वीडियो बनाने से अच्छा कोई मदद करो’

हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला सड़कों पर साड़ी पहनकर फर्राटे से बस दौड़ाती दिखाई दे रही है. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र की मीना भगवान लांडगे की. वो महाराष्ट्र की सड़कों पर फ़र्राटे से बाद दौड़ाती हैं. ख़ास बात है ये कि वो साड़ी पहन कर बस चलाती हैं. लेकिन उन्हें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता है कि वो कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं. वीडियो में वो मुस्कुराते हुए बस चलाती नज़र आ रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/CyZ1e6pLVUk/

सोशल मीडिया पर लोग रहे रिएक्शन

इसे देखकर लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं और सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, “भारतीय नारी सब पर भारी”. वहीं, दूसरे ने कमेन्ट किया, “ताई बहुत बढ़िया, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट जरूर पहनें”. आइए आपको दिखाते हैं लोगों के रिएक्शन्स.

ये भी पढ़ें: जानते हो YouTube पर पहली वीडियो कब और किसने डाली थी, बड़ी इंटरेस्टिंग थी Video