Bollywood Actors Who Got Replaced By Other Actors In Films After Their Death: बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों कलाकार अपनी क़िस्मत आजमाते हैं, लेकिन चंद एक्टर्स ही ऐसे होते हैं जिनका पूरा हो पाता है. जिनके सपने पूरे नहीं हो पाते वो अपनी किस्मत को कोसते हुए या तो फिर से मेहनत करते हैं या फिर हमेशा-हमेशा के लिए एक्टिंग से तौबा कर लेते हैं. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना इतना आसान है. सफलता पाने के लिए कलाकारों को कई तरह के चैलेंजेज़ से गुज़रना पड़ता है. भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई बेहतरीन कलाकार हुए हैं जो सालों से दर्शकों के फ़ेवरेट बने हुए हैं. इनमें से कुछ बॉलीवुड कलाकार ऐसे भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

ये भी पढ़िए: ये हैं वो 10 सटीक कारण जिनकी वजह से ‘पठान’ सिनेमाघरों में कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

Dailytimes

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं जब किसी कलाकार की मौत के बाद फ़िल्म में दूसरे कलाकार को लिया गया था. इस दौरान कई फ़िल्में तो ऐसी भी थीं, जो आधी से ज़्यादा शूट भी हो चुकी थीं, बावजूद इसके इन फ़िल्मों में नए कलाकारों को शामिल किया गया था.

चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से कलाकार हैं जिन्होंने किसी कलाकर की मौत के बाद फ़िल्म में एंट्री की थी-

1- ‘सुशांत सिंह राजपूत’ की जगह ‘आयुष्मान खुराना’

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को साल 2019 में ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ फ़िल्म साइन की थी, लेकिन कोरोना की वजह से फ़िल्म की शूटिंग नहीं हो पाई. इसके बाद जून 2021 में सुशांत की मौत के बाद फ़िल्म आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को मिली. ये फ़िल्म 10 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ हुई थी.

Peakpx

2- ‘ऋषि कपूर’ की जगह ‘अमिताभ बच्चन’

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर The Intern फ़िल्म साल 2023 में रिलीज़ होगी. ये हॉलीवुड फ़िल्म The Intern की रीमेक है. ये फ़िल्म पहले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को ऑफ़र हुई थी, लेकिन 30 अप्रैल, 2020 को उनकी मौत के बाद फ़िल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एंट्री हुई.

Economictimes

3- ‘ऋषि कपूर’ की जगह ‘परेश रावल’

साल 2022 में ‘शर्माजी नमकीन’ नाम की एक बेहतरीन फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में परेश रावल और ऋषि कपूर नज़र आये थे. लेकिन 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत के बाद परेश रावल (Paresh Rawal) की एंट्री हुई और उन्होंने ही फ़िल्म की बाकी बची शूटिंग पूरी की थी.

Theweek

4- ‘दिव्या भारती’ की जगह ‘श्रीदेवी’

5 अप्रैल, 1993 को केवल 19 साल की उम्र में दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत हो गई थी. अपने 3 साल के छोटे से करियर में 21 फ़िल्में करने वाली दिव्या भारती ने ‘धनवान’, ‘लाडला’, ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘विजय पथ’, ‘आंदोलन’, ‘कर्तव्य’, ‘हलचल’ और ‘अंगरक्षक’ फ़िल्में भी साइन की थीं, लेकिन उनकी मौत के बाद ये फ़िल्में करिश्मा कपूर, श्रीदेवी, रवीना टंडन, तब्बू, ममता कुलकर्णी, जूही चावला, काजोल और पूजा भट्ट को मिली थीं.

imdb

5- ‘श्रीदेवी’ की जगह ‘माधुरी दीक्षित’

साल 2019 में करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘कलंक’ रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार्स नज़र आये थे. फ़िल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) वाला किरदार पहले श्रीदेवी (Sridevi) को ऑफ़र हुआ था, लेकिन 2018 में उनकी मौत के बाद फ़िल्म में माधुरी की एंट्री हुई थी.

Twitter

6- ‘गुरु दत्त’ की जगह ‘धर्मेंद्र’

साल 1966 में धर्मेंद्र स्टारर ‘बहारें फिर भी आएंगी’ फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. ये फ़िल्म पहले हिंदी सिनेमा के महान एक्टर-निर्देशक गुरुदत्त (Guru Dutt) को ऑफ़र हुई थी, लेकिन 10 अक्टूबर, 1964 को मात्र 39 वर्ष की उम्र में गुरुदत्त निधन के निधन के बाद निर्देशक शाहीद लतीफ़ ने फ़िल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) को कास्ट किया था.

reelrundown

ये भी पढ़िए: पठान फ़िल्म की ये 7 बातें आपको शाहरुख़ और यशराज की पुरानी फ़िल्मों की याद दिलाएंगी