सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल लोगों के चहेते स्टार्स के बचपन की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. ये वो स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह पक्की कर ली है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे सिंगर की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिनको अगर संघर्ष का पर्यायवाची कहा जाए तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ से लेकर पर्सनल लाइफ़ तक इस सिंगर ने कई उतार-चढ़ाव झेले हैं.

इनके गाने 90 के दशक से हमारे दिलों पर राज करते चले आ रहे हैं. इनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है पर अब उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है. इसके अलावा इनका नाता बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार दिलीप कुमार से भी है. इस वायरल तस्वीर में दिख रहा ये गोलू-मोलू सा बच्चा शोले में गब्बर का रोल निभाने वाले एक्टर अमज़द खान के साथ खड़ा हुआ है. क्या अभी भी आप इनको पहचान नहीं पाए?

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? पैदा होने के बाद पिता ने अपनाने से किया था इंकार, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार

35 से ज़्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने का है हुनर

जी हां, ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि हमारे फ़ेवरेट सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) की है. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. साथ ही महज पांच साल की उम्र से बेहतरीन पियानो बजाने वाले अदनान अब लगभग 35 से ज्यादा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा लेते हैं. उनके पिता पाकिस्तानी फौज में स्क्वार्डन लीडर के पद पर थे. अदनान ने 1986 में अपने म्यूज़िक करियर की शुरुआत की और फिर इसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

fabceleby

मोटापे की वजह से भी रहे सुर्ख़ियों में

संगीत के साथ अदनान अपने मोटापे की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहे थे. उस दौरान वो क़रीब 230 किलोग्राम के थे. हालांकि, साल 2007 में अपना नया ट्रांसफॉर्मेशन दिखाकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने मेहनत से अपना वज़न 230 किलो से 75 किलो कर लिया था. यानि उन्होंने 16 महीने में कुल 155 किलो तक अपना वज़न घटा लिया था.

indiatvnews

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने दी थी इडली बेचने की सलाह, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

अदनान ने कीं चार शादियां

पर्सनल लाइफ़ की बात करें तो अदनान सामी ने चार शादियां की थीं, जिसमें तीन शादियां पांच साल तक भी नहीं टिक पाईं. उन्होंने एक ही लड़की से दो बार भी शादी की, लेकिन वो शादी भी टिक नहीं पाई. साल 1993 में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस ज़ेबा बख्तियार से शादी की थी. दोनों का एक बेटा हुआ, जिसका नाम अज़ान सामी ख़ान है. इसके बाद उन्होंने दुबई बेस्ड बिज़नेसवुमन अरब सबा गलादरी से शादी की. 2004 में तलाक के बाद उन्होंने 2008 में उनसे दोबारा शादी की, लेकिन ये भी ज़्यादा समय तक नहीं चली. 2010 को अदनान ने रोया सामी ख़ान से शादी की. दोनों की एक बेटी है. अदनान को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था, जिसको लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था.

twitter