South Stars Who Rejected Bollywood Films : कई बड़े साउथ एक्टर्स (South Actors) को बड़ी बॉलीवुड फ़िल्मों का ऑफर आता रहता है. लेकिन कई वजहों के चलते उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया है. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, लेकिन दूसरी तरफ़ बॉलीवुड फ़िल्मों ने कई एक्टर्स को काफ़ी बड़ा एक्सपोज़र दिया है. हालांकि, अब ये लकीरें धुंधली पड़ रही हैं और ऑडियंस के लिए ये काफ़ी बड़ी जीत है, क्योंकि उनको देश के कई बड़े टैलेंट्स को देखने का मौक़ा मिलता है.

नयनतारा फ़िल्म जवान (Jawan) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए रेडी हैं. लेकिन वो उन एक्ट्रेस में से भी एक हैं, जिन्होंने अतीत में बॉलीवुड फ़िल्म का ऑफ़र ठुकराया है. आइए आपको कुछ साउथ स्टार्स के बारे में बताते हैं, जो अतीत में बॉलीवुड फ़िल्में रिजेक्ट कर चुके हैं. (South Stars Who Rejected Bollywood Films)

1- अनुष्का शेट्टी

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) सबसे पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्हें रोहित शेट्टी की साल 2011 में आई फ़िल्म सिंघम का ऑफ़र दिया गया था. लेकिन उन्होंने ये ऑफ़र रिजेक्ट कर दिया और उसके बाद ये रोल काजल अग्रवाल को चला गया.

cinejosh

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ सहित शाहरुख़ ख़ान के ट्रेन वाले 8 धांसू सीन, जो बन चुके हैं Iconic

2- महेश बाबू

महेश बाबू (Mahesh Babu) को कोई परिचय की ज़रूरत नहीं है. वो सबसे पॉपुलर तेलुगू एक्टर्स में से एक हैं और अपनी परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उनका तेलुगू सिनेमा में काफ़ी इन्फ्लुएंस है और अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं. उन्होंने ख़ुद से बॉलीवुड फ़िल्मों को करने से मना कर दिया.

flipkart

3- अल्लू अर्जुन

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कबीर ख़ान की फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को रिजेक्ट किया था. मेकर ने इसे कई भाषाओं में रिलीज़ करने का फ़ैसला किया था. एक्टर ने इसे कुछ पर्सनल वजहों से रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन बाद में ये रोल ऋतिक रोशन को ऑफर कर दिया गया. ये बाद में सलमान को चला गया.

siasat

4- निविन पॉली

मलयाली एक्टर निविन पॉली (Nivin Pauly) सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फ़िल्म ‘छिछोरे’ के लिए पहली चॉइस थे. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू ‘कायामकुलम कोचुन’ के लिए छोड़ दिया. वो अनुराग कश्यप के साथ फ़िल्म करने वाले थे. इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉली को फ़िल्म ‘मनमर्ज़ियां’ में विक्की कौशल का रोल ऑफ़र हुआ था.

india

5- रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भारत की नेशनल क्रश हैं. लेकिन अपने बॉलीवुड डेब्यू ‘गुडबाय’ से पहले, उन्हें शाहिद कपूर स्टारर ‘जर्सी’ में रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया, क्योंकि वो सिर्फ़ कमर्शियल फ़िल्में करना चाहते थे.

india today

ये भी पढ़ें : साउथ इंडियन डायरेक्टर्स संग Flop हो जाते हैं शाहरुख़ ख़ान, ये 6 मूवी भी हुईं थीं बुरी तरह फ़्लॉप

6- पुनीत राजकुमार

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आया. फिर बाकी सब इतिहास है.

silver screen india

7- दर्शन

कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री हीरो दर्शन (Darshan) को सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘दबंग 3’ में विलेन का रोल ऑफर हुआ था. एक्टर ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया और सुदीप को दे दिया.

news18

8- यश

‘KGF हीरो यश (Yash) जो अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म से रातों-रात सेंसेशन बन चुके हैं, वो काफ़ी साल पहले अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे. उन्हें फ़िल्म ‘लाल कप्तान’ का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने इस रोल को करने से मना कर दिया और ये रोल सैफ़ अली ख़ान के पास चला गया.

siasat

9- विजय सेतुपति

फ़िल्म ‘जवान’ के विलेन विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को आमिर ख़ान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में रोल ऑफर किया गया था. लेकिन कई वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर निकलना पड़ा. एक्टर अब शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. इसके अलावा कैटरीना कैफ़ के साथ मूवी ‘मेरी क्रिसमस’ भी लाइन में है.

toi