Javed Akhtar Tweet Reactions : दिग्गज राइटर और संगीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) काफ़ी सोशल हैं. वो ट्विटर पर काफ़ी ज़्यादा एक्टिव हैं और ज़्यादातर हर चीज़ों के बारे में बात करते हैं. वो निडर होकर ग्लोबल इश्यूज़, राजनीतिक मुद्दे, अपने काम, ट्रैवल और परिवार के बारे में बात करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. लेकिन ऐसे भी कई वाकये हुए हैं, जब उनके अधूरे ट्वीट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए.

ये भी पढ़ें: मुझे फिर से उर्दू से इश्क़ और शायरी से मोहब्बत करवाने के लिए, थैंक यू जावेद साहब

एक ऐसा ही ट्वीट जावेद अख्तर ने हाल में किया है और देखते ही देखते नेटीजंस के बीच उनके अधूरे ट्वीट को पूरा करने की होड़ लग गई. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Javed Akhtar Tweet Reactions)

जावेद अख्तर का ट्वीट

दरअसल, अख्तर ने हाल ही में ट्विटर पर हिंदी में ‘पी’ लिखा, जिसे हम अपनी समझ के अनुसार अलग-अलग तरीक़े से डिकोड कर सकते हैं. जावेद के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके आधे-अधूरे शब्द को पूरा करने की होड़ में लग गए हैं.

जावेद के ट्वीट पर रिएक्शन

कुछ लोग इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं कि ‘सर बच्चों को फोन मत दिया करो, वो कुछ भी टाइप कर देते हैं.’ वहीं, एक यूज़र ने लिखा, ‘कहां के कोड वर्ल्ड लीक कर रहे हो जावेद साहब?’. आइए आपको दिखाते हैं उनके इस ट्वीट पर कुछ मज़ेदार रिएक्शन.

इससे पहले भी अधूरे ट्वीट को लेकर चर्चा में रहे थे जावेद

ये पहली बार नहीं है, जब जावेद ने कुछ इस तरह का अधूरा ट्वीट किया हो. इससे पहले भी वो अपने अधूरे ट्वीट को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. 19 जून को जावेद के ट्विटर हैंडल से ऐसे कई ट्वीट किए गए, जिनमें उन्होंने उर्दू में आधे-अधूरे शब्द लिखे थे. इस पर भी सोशल मीडिया यूज़र्स ने जमकर रिएक्शन दिए थे.