CID Star Cast Fees: सीआईडी (CID) सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक रहा है. CID ने क़रीब 20 सालों तक लोगों को ख़ूब एंटरटेन किया. शो के हर क़िरदार को बहुत प्यार मिला. एसीपी प्रद्युमन, दया, अभिजीत जैसे क़िरदार घर-घर में पॉपुलर हो गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 20 सालों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले CID के एक्टर्स कितनी फ़ीस चार्ज करते थे? (CID Cast Salary)

आइए जानते हैं CID एक्टर्स एक एपिसोड के लिए कितनी रकम चार्ज करते थे- (How Much CID Actors Earned)

CID Star Cast Fees

1. ACP प्रद्युमन

फ़ेमस एक्टर शिवजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक एपिसोड के क़रीब 1 लाख रुपये चार्ज करते थे.

2. अभिजीत

CID शो में इंस्पेक्टर अभिजीत का क़िरदार आदित्य श्रीवास्तव ने निभाया ता. आदित्य ब्लैक फ्राइडे, सत्या, गुलाल और लक्ष्य समेत कई फ़िल्मों में गज़ब की भूमिकाओं में नज़र आ चुके हैंं. शो में वो एक एपिसोड के लिए 80 हज़ार से एक लाख रुपये बतौर फ़ीस लेते थे.

3. फ़्रेडरिक्स

शो में फ्रेडरिक्स कॉमेडी का तड़का लगाते थे. दिनेश फडनिस ने ये क़िरदार बखूबी निभाया था. उनकी फ़ीस एक एपिसोड के लिए 70 से 80 हज़ार रुपये थी.

4. डॉ. सालुंके

ज़हर चाट कर जो ज़हर की जांच करे, ऐसा बेहतरीन डॉक्टर सालुंके का क़िरदार एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने निभाया था. इस क़िरदार के लिए नरेंद्र गुप्ता एक एपिसोड के लिए 40 हज़ार रुपये की फीस लेते थे.

5. डॉ. तारिका

CID शो में डॉ. तारिका ने डॉ. सालुंके की असिस्टेंट का रोल निभाया था. श्रद्धा मसुले उनका असली नाम है. श्रद्धा एक एपिसोड के लिए 40 हज़ार रुपये चार्ज करती थीं.

6. विवेक

विवेक मशरू ने शो में इंस्पेक्टर विवेक की भूमिका निभाई थी. उनकी एक एपिसोड के फ़ीस 40 हज़ार रुपये थी.

7. पूर्वी

पूर्वी के क़िरदार अंशा सैयद ने निभाया था. वो भी एक एपिसोड के लिए 40 हज़ार रुपये ही चार्ज करती थीं.

8. दया

दरवाज़ा तोड़ू इंस्पेक्टर दया की भूमिका निभाने वाले एक्टर का असली नाम दयानन्द शेट्टी है. अपनी लंबी-चौड़ी कद काठी की बदौलत फ़िल्में भी की हैं. ‘सिंघम 2’ में आपने देखा भी होगा. ख़ैर, CID शो से उन्हें सबसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. वो एक एपिसोड के लगभग 80 हज़ार से 1 लाख रुपये तक चार्ज करते थे.

ये भी पढ़ें: फ़िल्मी मौत वाले 14 दर्दनाक सीन, जिनको आज भी हम अगर देख लें तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं