Movies Shah Rukh Khan Did For Free: शाहरुख़ ख़ान बॉलीवुड के सबसे अधिक फ़ीस पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं. वो न सिर्फ़ फ़िल्में बल्कि मूवीज़ में कैमियो रोल भी करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं. करोड़ों रुपये एक फ़िल्म के लिए लेने वाले SRK का दिल बहुत ही बड़ा है.

इसलिए वो कई फ़िल्मों को बिना एक पैसा लिए यानी मुफ़्त में कर चुके हैं. जी हां, कभी दोस्तों के लिए तो भी अपने दिल की सुनकर शाहरुख़ ने कुछ मूवी में काम करने के लिए पैसे नहीं लिए. आइए आज ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में जानते हैं जिसके लिए किंग ख़ान ने नहीं लिए एक रुपया भी.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: “तू बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकेगा…”, SRK को इस तरह से रिज़ेक्ट करते थे प्रोड्यूसर

1. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)

Brahmastra srk
NDTV

इस फ़िल्म में वानर अस्त्र के रूप में शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का कैमियो रोल था मगर थोड़ा बड़ा. मूवी के प्रोड्यूसर करण जौहर थे. शाहरुख़ और करण दोस्त हैं इसलिए उन्होंने इस रोल के लिए एक भी रुपये फ़ीस नहीं ली. 

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की 2 फ़िल्मों में नज़र आए थे उनके स्कूल के ये दोस्त, जानिए अब क्या कर रहे हैं वो

2. रॉकेट्री (Rocketry)

Rocketry: The Nambi Effect srk
LatestLY

आ. माधवन द्वारा निर्देशित इस मूवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसमें शाहरुख़ ने एक एंकर की भूमिका निभाई थी जो नंबी नारायणन का इंटरव्यू लेते हैं. इसके लिए भी उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया था. 

3. भूतनाथ रिटर्न्स (Bhoothnath Returns)

Bhoothnath Returns srk
Unseen

अमिताभ बच्चन की इस मूवी में SRK ने एक कैमियो रोल प्ले किया था. इसमें वो जूही के ऑनस्क्रीन पति के रोल में दिखाई दिए थे. ये भी उन्होंने मुफ़्त में की थी. 

4. हे राम

hey ram
YouTube

साउथ इंडियन स्टार कमल हासन की इस मूवी में शाहरुख़ भी थे. इस मूवी को भी उन्होंने फ़्री में किया था. इसके बाद कमल हासन ने उन्हें गिफ़्ट में अपनी घड़ी दी थी. इस मूवी के हिंदी राइट्स SRK के पास ही हैं.

5. क्रेजी 4 (Krazzy 4)

Krazzy 4 srk
Filmfare

राकेश रोशन ने इस मूवी को डायरेक्ट किया था. फ़िल्म में शाहरुख़ का एक आइटम नंबर था. इस गाने को शाहरुख़ ने मुफ़्त में ही किया था. 

6. दुल्हा मिल गया (Dulha Mil Gaya)

Dulha Mil Gaya

बॉलीवुड के किंग ख़ान ने इस मूवी में कई सीन्स और गाने फ़िल्माए थे. मगर इसके लिए उन्होंने एक भी रुपया नहीं लिया था. फरदीन ख़ान और सुष्मिता सेन ने इसमें लीड रोल प्ले किया था.

7. ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)

ae dil hai mushkil srk
Blog

करण जौहर की ये फ़िल्म भी शाहरुख़ ने बिना पैसे लिए ही की थी. इसमें वो ऐश्वर्या के पति के रोल में दिखाई देते हैं. करण ने ये बात एक इंटरव्यू में बताई थी.