South Actors Who Are Charging Rupees 100 Crore Fee: साउथ इंडियन फ़िल्में लंबे अरसे से अच्छी कमाई कर रही हैं. उनकी बॉक्स ऑफ़िस की ये सफलता इस साल भी जारी रही. इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्में ‘जेलर’ (Jailer) और ‘दसरा’ (Dasara) सुपरहिट रहीं. इन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए. 

फ़िल्मों की इसी सफलता को अब वहां के आर्टिस्ट ने भुनाना भी शुरू कर दिया और शुरुआत कुछ बड़े स्टार्स ने की है. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने अपनी फ़ीस 100 करोड़ या उससे अधिक की फ़ीस लेना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं उन साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में जो इतनी बड़ी फ़ीस वसूल रहे हैं एक फ़िल्म के लिए. 

ये भी पढ़ें: ये रहीं हिंदी में डब की हुई वो 7 साउथ मूवीज़, जिनके यूट्यूब पर व्यूज़ की संख्या करोड़ों में है

1. राम चरण (Ram Charan)

Ram Charan
CineJosh

ब्लॉकबस्टर फ़िल्म RRR की सक्सेस के बाद साउथ स्टार राम चरण ने अपनी फ़ीस बढ़ा दी है. इस फ़िल्म के लिए उन्हें 45 करोड़ रुपये मिले थे. मगर अब वो एक मूवी के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘गेम चार्जर’ (Game Charger) के लिए इतने ही रुपये ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ से लेकर ‘KGF 2’ तक, वो 8 हिंदी फ़िल्में जिन्हें मिली अब तक की सबसे महंगी OTT की डील

2. थलपति विजय (Thalapathy Vijay)

Thalapathy Vijay
India Today

तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट मूवी दे चुके हैं थलपति विजय. इनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर आते ही हिट हो जाती हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई मूवी ‘लिओ’ (Leo) के लिए इन्होंने भारी भरकम चेक अपने नाम किया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए थलपति विजय को 120 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. 

3. प्रभास (Prabhas)

Prabhas
CineJosh

साउथ इंडियन स्टार प्रभास का स्टारडम भी अभी ख़त्म नहीं हुआ है. ‘आदिपुरुष’ भले ही लगों को पसंद न आई हो उनकी फ़ीस में कोई कमी होती नहीं दिख रही है. फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के लिए वो 100 करोड़ रुपये और ‘कल्की 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) के लिए 150 करोड़ रुपये बतौर मेहनताना वसूल रहे हैं. 

4. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) 

Allu Arjun
Sakshi

साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन को इस साल राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्हें फ़िल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) के लिए मिला, जो बॉक्स ऑफ़िस पर हिट थी. अब वो इसके सीक्वेल ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) में दिखाई देंगे. इसके लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपये की फ़ीस की डिमांड की है. 

5. कमल हासन (Kamal Haasan)

Kamal Haasan
Filmy Focus

वेटरन एक्टर कमल हासन भी किसी से कम नहीं हैं. 68 की उम्र में भी वो यंग एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं. वो बहुत जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) में दिखाई देंगे. इस मूवी के लिए कमल हासन ने 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वो ‘कल्की 2898 एडी’ में दिखाई देंगे.

साउथ इंडियन सिनेमा पर इनका ही राज है.